कुंदन कुमार/पटना। बिहार के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में शुमार IGIMS पटना में मोटापे से परेशान मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सारण निवासी 53 वर्षीय कंचन देवी का यहां मिनी गैस्ट्रिक बाईपास बेरियाट्रिक तकनीक के जरिए सफल ऑपरेशन किया गया। यह सर्जरी गैस्ट्रोसर्जरी विभाग के चिकित्सकों की टीम ने बुधवार को की।
वजन बढ़ने से बढ़ीं परेशानियां, ली IGIMS में सलाह
कंचन देवी बीते तीन से चार वर्षों से मोटापे की समस्या से जूझ रही थीं। वजन 100 किलोग्राम तक पहुंच चुका था और BMI 39 था जो मोटापे की ग्रेड-2 श्रेणी में आता है। मोटापे के चलते उन्हें सांस फूलने (हफनी) खर्राटे और जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएं होने लगीं।
इन्हीं परेशानियों को लेकर उन्होंने IGIMS गैस्ट्रोसर्जरी विभाग के अपर प्राध्यापक डॉ साकेत कुमार से परामर्श लिया।
डायट व्यायाम से सुधार, फिर सुझाई गई सर्जरी
डॉ साकेत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एंडोक्राइन विशेषज्ञ डॉ आनंद श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ अरशद एजाज़ी और डायटीशियन पल्लवी के साथ मिलकर एक संयुक्त चिकित्सा योजना बनाई।
एक महीने के नियोजित डाइट और व्यायाम के बाद कंचन देवी का वजन 95 किलो पर आ गया। इसके बाद उन्हें लैप्रोस्कोपिक बैरिएट्रिक सर्जरी की सलाह दी गई।
डेढ़ घंटे में हुआ सफल ऑपरेशन, दो दिन में डिस्चार्ज
गत बुधवार को डॉ साकेत कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर लैप्रोस्कोपिक विधि से मिनी गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी सफलतापूर्वक की। सर्जरी मात्र 1.5 घंटे में पूरी हुई और महज दो दिन में मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
सर्जरी टीम में डॉ सुगीत, डॉ सलमान, डॉ अन्नू चौधरी और डॉ आकृति शामिल थे।
IGIMS में कम खर्च में हो रही है बैरिएट्रिक सर्जरी
संस्थान के अधीक्षक सह विभागाध्यक्ष डॉ मनीष मंडल ने जानकारी दी कि IGIMS में पिछले चार वर्षों से बैरिएट्रिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।
हर शुक्रवार गैस्ट्रोसर्जरी विभाग में ओबेसिटी क्लिनिक चलाई जा रही है। यहां सिर्फ 80-90 हजार रुपये के खर्च में सर्जरी की जा रही है जो निजी अस्पतालों की तुलना में बेहद सस्ती है। अब तक संस्थान में 25 से अधिक सफल सर्जरी की जा चुकी हैं।
संस्थान निदेशक ने दी टीम को बधाई
इस सफल सर्जरी पर IGIMS के निदेशक डॉ बिंदे कुमार ने पूरी सर्जरी टीम को हार्दिक बधाई दी और कहा कि मोटापा अब कोई लाइलाज बीमारी नहीं रह गई है आवश्यकता है सही मार्गदर्शन और विशेषज्ञ उपचार की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें