जीतेन्द्र सिन्हा, गरियाबंद। जिले में फिंगेश्वर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 27 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय आर्य और पवन (मध्यप्रदेश निवासी) तथा फिरोज (महाराष्ट्र निवासी) के रूप में हुई है।

कार में बनाया गया था विशेष चेंबर
पुलिस के मुताबिक ये तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर कार के जरिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सप्लाई करने जा रहे थे। तस्करों ने पुलिस की नज़र से बचने के लिए कार में एक विशेष चेंबर तैयार किया था, जिसमें गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर फिंगेश्वर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका। तलाशी के दौरान चेंबर से गांजा बरामद हुआ।

भागने की कोशिश नाकाम
जैसे ही पुलिस ने घेरा, तस्करों ने कार भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वे भाग नहीं सके और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गए। फिंगेश्वर पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। तस्करों के नेटवर्क और सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से ओडिशा से गांजा लाकर पड़ोसी राज्यों में खपाने का काम कर रहा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H