अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में एक मजदूर को उस वक्त जोर का झटका लगा जब इनकम टैक्स की ओर से उसे 25 लाख रुपए का नोटिस मिला। साथ ही उसका राशन कार्ड भी निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया। जिसके बाद शख्स ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल, पूरा मामला श्यामपुर तहसील के खाईखेड़ा गांव का है। यहां रहने वाले मजदूर राकेश सिसौदिया दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसका कहना है कि उसके पास न कोई व्यवसाय है और न ही कोई संपत्ति। रोजाना मेहनत-मजदूरी से जैसे-तैसे परिवार का गुजारा होता है। ऐसे में इनकम टैक्स विभाग से 25 लाख रुपये का नोटिस मिलना किसी सदमे से कम नहीं।
एमपी में शिक्षकों से भरा ऑटो पलटा, लेडी टीचर की मौत, कई घायल
पीड़ित का कहना है कि न उसका कहीं कारोबार चल रहा और न ही उसके नाम से कहीं कोई संपत्ति है। वह मजदूरी करता है और एक आटा चक्की है। 29 अगस्त को उसके पास इनकम टैक्स का नोटिस आया था। उसके 3 छोटे छोटे बच्चे हैं। जिनका भरण पोषण के लिए राशन पर्ची से राशन लेते हैं। उसे भी निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है। ऐसे में अगर राशन मिलना बंद हो जाता है तो पीड़ित मजदूर का पालन पोषण कैसे होगा?
राकेश ने इस मामले की शिकायत अहमदपुर पुलिस को एक आवेदन दिया है जिसमें बताया कि उसके नाम से किसी ने चंडीगढ़ और फिरोजाबाद में फर्जी नाम से कंपनी खोली है। टैक्स भरने का नोटिस आया तो वह घबरा गया। उसका कहना है कि यह नोटिस उसके जीवन में भय और असुरक्षा की स्थिति पैदा कर रहा है। उसने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि इस मामले की जांच कर उसे न्याय दिलाया जाए, क्योंकि वह न तो इतना कमा सकता है और न ही इतने बड़े कर की अदायगी कर सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें