Women’s Hockey Asia Cup 2025: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को महिला एशिया कप 2025 के सुपर-चार चरण के अपने अंतिम मुकाबले में जापान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलकर फाइनल में जगह बना ली। अब खिताबी भिड़ंत रविवार, 14 सितंबर को मेजबान चीन से होगी। इस मैच का विजेता अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले महिला हॉकी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगा।

भारत ने गंवाई शुरुआती बढ़त

भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और सातवें मिनट में ब्यूटी डुंग डुंग ने मैदानी गोल दागकर स्कोर 1-0 कर दिया। शुरुआती बढ़त मिलने के बाद भारत ने गेंद पर बेहतर पकड़ बनाई और पहले हाफ तक बढ़त बनाए रखी। इशिका चौधरी का शुरुआती प्रयास गोलपोस्ट से टकराया, वहीं जापान को मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर को भारतीय डिफेंस ने आसानी से नाकाम कर दिया।

दूसरे हाफ में मुकाबला कड़ा हुआ। जापानी टीम ने आक्रामक रुख अपनाते हुए लगातार हमले किए। अंततः 58वें मिनट में कप्तान अमीरू शिमादा की ओर से बनाए गए मूव पर शिहो कोबायाकावा ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। अंतिम क्षणों में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर से बढ़त लेने की कोशिश की, लेकिन जापानी रक्षापंक्ति ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।

अंकतालिका का समीकरण भारत के पक्ष में

जापान से ड्रॉ के बाद भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए कोरिया और चीन के मैच के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ा। चीन ने कोरिया को 1-0 से हराकर न सिर्फ तीन अंक हासिल किए, बल्कि भारत का फाइनल में प्रवेश भी सुनिश्चित कर दिया। सुपर-चार तालिका में चीन तीनों मैच जीतकर नौ अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। भारत चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। जापान दो अंकों से तीसरे और कोरिया एक अंक लेकर सबसे नीचे रहा।

भारत और चीन की खिताबी भिड़ंत

बता दें कि भारत और चीन इस टूर्नामेंट में पहले भी आमने-सामने हो चुके हैं, जहां चीन ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। अब खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को न सिर्फ मेजबान का दबाव झेलना होगा, बल्कि पिछली हार का बदला लेने का भी सुनहरा मौका रहेगा। 2022 के चरण में तीसरे स्थान पर रही भारतीय टीम इस बार खिताब जीतकर इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

गौरतलब है कि यह इस टूर्नामेंट में भारत और जापान के बीच दूसरा ड्रॉ है। पूल चरण में भी दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर रही थीं। भारत यदि यह मैच जीत लेता, तो सीधे फाइनल में जगह बना लेता। लेकिन ड्रॉ के बावजूद अंकतालिका की स्थिति उसके पक्ष में रही और अब पूरी नजरें खिताबी मुकाबले पर हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H