Jammu News: पिछले दिनों हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कटरा में मां वैष्णो देवी की यात्र को स्थगित कर दिया गया था. 19 दिनों बाद बहुप्रतीक्षित मां वैष्णो देवी यात्रा रविवार से शुरू होने वाली थी, मगर फिर से यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यात्रा स्थगित होने के कारण पवित्र नगरी कटरा में माता के दर्शन करने के लिए पहुंच भक्त निराश हुए है। रविवार से यात्रा को शुरू करने की जानकारी होने पर काफी संख्या में भक्त कटरा पहुंचे थे।

26 अगस्त से है यात्रा स्थगित

देश के उत्तर भारत के मैदानी इलकों सहित पहाड़ों पर भी पिछले दिनों भारी बारिश हुई थी. तेज बारिश के कारण पहड़ों पर कई जगह भूस्खलन हुए थे. कटरा में माता वैष्णो देवी धाम के मार्ग में भी हुए भूस्खन और भारी बारिश के कारण लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीती 26 अगस्त को माता वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित की गई थी. वेष्णो देवी यात्रा रविवार को फिर से शुरू करने की बात सामने आ रहे थी, मगर शनिवार देर शाम एक बार फिर यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यात्रा स्थगित होने के कारण कटरा के दुकानदारों और होटल संचालकों के सामने भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

भक्त कर रहे बेसब्री से इंतजार

माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड लगातार माता के धाम जाने वाले मार्ग को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. बताया गया है कि अभी धाम का मार्ग पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है. जिसके कारण एक बार फिर से यात्रा को स्थगित करने का आदेश दिया गया है। फिलहाल अगले आदेश तक मां वेष्णो देवी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. वहीं इस खबर के बाद मां वैष्णो देवी के मंदिर की अपनी पवित्र यात्रा शुरू करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे तीर्थयात्रियों को मायूस होना पड़ा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m