रायगढ़. एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या मामले का रायगढ़ पुलिस ने आज खुलासा किया. पड़ोसी लकेश्वर पटेल ने नाबालिग के साथ मिलकर पति-पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्या की थी. आरोपी ने चरित्र शंका पर वारदात को अंजाम दिया. पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला राजीव नगर का है.
रायपुर. व्यावसायिक शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अब दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसका आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है और प्रबंध संचालक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा को निर्देशित किया है. बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने व्यावसायिक शिक्षक भर्ती में घोटाले को उजागर किया था, जिसके बाद विभाग ने संज्ञान लिया. विभागीय जांच में भी घोटाले की पुष्टि हुई, जिसके बाद भर्ती पर रोक लगाई गई. अब इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कड़ा एक्शन लिया है. दोषी अधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी.
रायपुर. रायपुर. छत्तीसगढ़ में नीट UG-PG में प्रवेश के नियम बदले जाएंगे. 25 लाख और 50 लाख के बांड राशि जमा करने के प्रावधान में भी बदलाव होगा. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने नियम में संशोधन के लिए स्वास्थ्य सचिव को निर्देशित कर दिया है. बता दें कि इस मुद्दे को लल्लूराम डॉट कॉम लगातार उठाता रहा है, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेकर नियम में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं.
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए विवादित न्यूड पार्टी पोस्टर ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है। इस पोस्टर में पार्टी में लड़के-लड़कियों को शराब लेकर आने और अश्लील गतिविधियों में शामिल होने का खुला आमंत्रण दिया गया था। अब इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
NUDE PARTY विवाद: रायपुर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, क्राइम ब्रांच कर रही पूछताछ
43 साल बाद बदली सोच, 25 लाख की ईनामी नक्सली पोथुला पद्मावती उर्फ सुजाता ने किया आत्मसमर्पण…
CG News: हाईकोर्ट ने निरस्त कर दी राज्य सरकार की अधिसूचना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें