Bihar Top News Today 13 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 13 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

पटना मेयर ने दिया धरना

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी नए आदेश के खिलाफ पटना नगर निगम की महापौर (मेयर) सीता साहू के नेतृत्व में इनकम टैक्स चौराहा से लेकर गांधी मैदान तक जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगर विकास मंत्री का पुतला दहन कर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। धरने पर बैठीं मेयर सीता साहू ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निकायों के संवैधानिक अधिकारों को लगातार कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम पहले भी अपने अधिकारों के लिए कोर्ट तक गए थे और जीते भी थे अब फिर वही स्थिति पैदा की जा रही है। अगर यह रवैया जारी रहा तो जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।

गाली बाजों को जनता देगी जवाब

सासाराम के बाल विकास मैदान में शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से युवा शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं। उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आज का विपक्ष न सिर्फ दिशाहीन हो गया है बल्कि पूरी तरह से संस्कारविहीन राजनीति कर रहा है। बांसुरी स्वराज ने कहा कि गाली बाजों को जनता जवाब देगी।

एनडीए के सम्मेलन में खाने के लिए धक्का मुक्की

रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की ओर से एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिनारा के भलुनी भवानी धाम परिसर में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। हालांकि जहां एक ओर मंच से नेताओं ने विपक्ष पर तीखे हमले बोले, वहीं दूसरी ओर भोजन को लेकर पंडाल में अफरातफरी मच गई। सम्मेलन में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री जनक राम, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह, आरएलएम के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष आलोक सिंह, राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल और पूर्व सांसद कविता सिंह सहित एनडीए के तमाम प्रमुख चेहरे मौजूद रहे।

पटना में बर्खास्त संविदा कर्मियों का हंगामा

राजधानी में शनिवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के बर्खास्त संविदा कर्मचारियों ने बड़ा प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों को भूमि सर्वेक्षण कार्य के लिए संविदा पर नियुक्त किया गया था लेकिन हाल में हड़ताल पर जाने के चलते सरकार ने 8,000 से अधिक कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इसके विरोध में शनिवार को ये कर्मी बीजेपी के पटना स्थित कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, जहां हालात तनावपूर्ण हो गया।

पुलिस ने 90 युवकों को कराया मुक्त

मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के छतौनी थाना क्षेत्र में नेटवर्क मार्केटिंग की आड़ में बड़ी ठगी और बंधक बनाने का मामला सामने आया है। छतौनी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 90 युवकों को बंधक हालत से मुक्त कराया है। यह पूरा ऑपरेशन करीब 4 घंटे तक चला जिसमें सदर डीएसपी, साइबर डीएसपी और कई थानों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से भाग लिया। जानकारी के मुताबिक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के नाम पर युवकों को बेहतर रोजगार और मोटी कमाई का सपना दिखाकर बंगाल और असम से मोतिहारी बुलाया गया था। युवकों से पहले 25,000 की राशि जमा करवाई गई और फिर उन्हें एक किराए के मकान में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। लगातार मानसिक शोषण और दबाव में रखकर उन्हें और लोगों को जोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा था।

जमुई में एनडीए सम्मेलन में भिड़े कार्यकर्ता

बिहार के जमुई जिले में आयोजित एक एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को अचानक बवाल में बदल गया। चकाई विधानसभा क्षेत्र के सोनो प्रखंड स्थित बटिया दहियारी में आयोजित इस सम्मेलन में मंच पर मौजूद मंत्री सुमित कुमार और जेडीयू नेता एवं पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के समर्थक आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों नेता भी बहस में उतर आए जिससे कार्यक्रम पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।

ड्राइवर बनने के बावजूद नहीं बने महागठबंधन के नेता

बिहार की राजनीति एक बार फिर तेज हो गई है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा को लेकर कई सवाल खड़े किए और इसे सिर्फ राजनीतिक बेचैनी का प्रदर्शन बताया। नीरज कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने खुद को महागठबंधन की राजनीति का ड्राइवर बताया था लेकिन हकीकत यह है कि महागठबंधन के दलों ने उन्हें कभी भी अपना नेता स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा तेजस्वी को खुद की स्वीकार्यता साबित करने के लिए यात्रा पर निकलना पड़ रहा है जिससे उनकी बेचैनी साफ दिख रही है।

सोनू सूद के पोस्ट ने मचाई सियासी हलचल

पटना। बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया पोस्ट है, जिसने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। सोनू सूद ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा जीतेगा बिहार चमकेगा बिहार 13 सितंबर को बड़ी घोषणा करूंगा। इस एक लाइन ने सियासी गलियारों में कयासों का दौर शुरू कर दिया है।

पटना में डबल मर्डर से फैली सनसनी

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला और उसके पहले पति की लाशें धोबा नदी के किनारे संदिग्ध हालत में बरामद की गईं। दोनों की पहचान वीणा देवी (25) और सनोज कुमार (35) के रूप में हुई है। मामला प्रेम, शादी और अवैध संबंधों के जटिल जाल से जुड़ा नजर आ रहा है। घटना की शुरुआत तब हुई जब वीणा देवी के वर्तमान पति लौरिक कुमार ने 11 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसने आरोप लगाया कि वीणा का अपहरण उसके पहले पति सनोज कुमार ने कर लिया है। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की लेकिन अगले ही दिन दोनों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

पटना में नड्डा की बड़ी बैठक

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे और पार्टी की कोर कमेटी बैठक में हिस्सा लिया। यह बैठक पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें पार्टी के 50 से अधिक वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया।बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि इस अहम बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में किस-किस नेता की दावेदारी है इस पर भी विचार किया गया और संबंधित सूचनाएं राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी गईं।