2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. रविवार, 14 सितंबर को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी. हालांकि, इस बार भारत-पाक मैच को लेकर पहले जैसा माहौल सेट नहीं है. यहां तक इस महामुकाबले के सभी टिकट अब तक नहीं बिके हैं. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने भी इस मैच को लेकर निराशा जताई है. इस महामुकाबले के सभी टिकट अब तक नहीं बिके हैं. फैंस सोशल मीडिया पर इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए, ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि बीसीसीआई को यह स्वीकार ही नहीं करना चाहिए था कि भारत पाकिस्तान के साथ मैच खेले. यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी गलती है. मुझे नहीं लगता है कि बीसीसीआई ने 26 परिवारों की शहादत की भावनाओं को समझा है. क्योंकि उनके परिवार से कोई मरा नहीं है. उन्होंने कहा, क्रिकेटर्स में राष्ट्रीयता का भाव सबसे ज्यादा होना चाहिए. इसी वजह से क्रिकेट को एक नेशनल गेम माना जाता है, जबकि हॉकी हमारा असली नेशनल गेम है. इसके बावजूद एक-दो क्रिकेटर्स को छोड़कर कोई नहीं आया. हमें इंडिया-पाकिस्तान का मैच बॉयकॉट करना चाहिए.
बीसीसीआई और स्पॉन्सर्स पर भी उठाए सवाल
ऐशान्या द्विवेदी ने बीसीसीआई और स्पॉन्सर्स पर सवाल खड़ा किए हैं. उन्होंने कहा कि स्पॉन्सर्स और टीवी चैनल्स जैसे सोनी, जो मैच को दिखाएगा, उनके पास इंसानियत और 26 लोगों के प्रति कोई सम्मान नहीं है. यह सब केवल रेवेन्यू के लिए हो रहा है, जबकि रेवेन्यू पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए जाएगा.
उन्होंने कहा, पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है. अगर हम मैच खेलेंगे तो उन्हें रेवेन्यू मिलेगा, जिससे वे और मजबूत होंगे और हमारे देश पर हमले कर सकते हैं. लोग बॉयकॉट कर सकते हैं-मैच न देखें, टीवी ऑन न करें. इससे पाकिस्तान की व्यूअरशिप और पैसे कम होंगे, और शायद बदलाव आ सके.
सरकार के स्टैंड पर क्या बोलीं ऐशान्या द्विवेदी?
ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि इंडिया-पाकिस्तान का मैच सीधे भारत में नहीं हुआ, लेकिन बीसीसीआई ने दुबई में मैच का रास्ता निकाला. मुझे समझ में नहीं आता कि क्यों पाकिस्तान को एशिया वर्ल्ड कप में शामिल किया गया. मैंने रिक्वेस्ट की कि यह मैच नहीं होना चाहिए. शायद मेरी आवाज़ नहीं पहुंची, लेकिन मेरी उम्मीद है कि आम लोग इसे सुनें और मैच को बॉयकॉट करें.
बीसीसीआई के कई बड़े अधिकारी भी मैच का कर रहे विरोध
इस बीच खबर आई है कि बीसीसीआई के कई बड़े अधिकारी भी इस मैच का विरोध कर रहे हैं. वे भारत-पाक मैच से दूरी बना रहे हैं. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के कई अधिकारी भारत-पाकिस्तान मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बीसीसीआई का कोई भी बड़ा अधिकारी अब तक दुबई नहीं पहुंचा है. इससे पहले जब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था तो बीसीसीआई के लगभग सभी अधिकारी दुबई में मौजूद थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया और संयुक्त सचिव रोहन देसाई भारत-पाकिस्तान मैच के लिए दुबई नहीं जाएंगे. हालांकि, बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव शुक्ला भारत-पाक मैच में दिख सकते हैं. उनके दुबई जाने की संभावना है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक