टुकेश्वर लोधी, आरंग. बीते जुलाई माह में आरंग बस स्टैंड स्थित शुभकामना मोबाइल दुकान में हुई चोरी मामले में आरंग पुलिस ने एक नाबालिग सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 14 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल को जब्त किया है। पूरे मामले का खुलासा थाना प्रभारी राजेश सिंह ने किया।

टीआई ने बताया कि 04 -05 जुलाई 2025 की रात बस स्टैंड के पास स्थित शुभकामना मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर कई कंपनियों के मोबाइल चोरी किए थे। पीड़ित की शिकायत पर आरंग पुलिस में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया। टीम के सदस्यों ने घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबिर लगाए थे। हाल ही में जेल से रिहा हुए चोरी के आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र करने के साथ ही चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर उनकी गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी।

तकनीकी विश्लेषण सहित अन्य माध्यमों से भी लगातार अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों ने मंदिर हसौद रायपुर निवासी आरोपी नवीन बंजारे एवं अश्वनी बंजारे उर्फ़ बंटी और एक नाबालिक को पकड़ा।

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। तीनों आरोपी/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की विभिन्न कंपनियों के कुल 14 नग मोबाइल फोन एवं घटना में उपयोग की गई बाइक सहित कुल जुमला लगभग 2,20,000/-रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश सिंह थाना प्रभारी आरंग, एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. तुकेश निषाद ,अनिल राजपूत, लक्ष्मी नारायण साहू एवं थाना आरंग से सउनि छबि राम साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।