कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

PM मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर बीजेपी कार्यालय में समीक्षा बैठक, (समय-सुबह 11 बजे)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक आज सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय में होगी। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन के पदाधिकारी, मंत्री और जिम्मेदार नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पीएम मोदी के कार्यक्रमों की रूपरेखा, सुरक्षा इंतजाम, जनता की भागीदारी और संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि 15 सितंबर को पीएम मोदी पूर्णिया आ रहे हैं। इस दौरान वह बिहार और पूर्णिया को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं।

राजद कार्यालय में शिक्षक प्रकोष्ठ कार्यक्रम का आयोजन, तेजस्वी यादव रहेंगे मौजूद, (समय 12:30 बजे)

राजद कार्यालय में आज शिक्षक प्रकोष्ठ का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना और संगठन को मजबूत करना है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। तेजस्वी यादव 12 बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम में शामिल होंगे और शिक्षकों को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि वे शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों की समस्याओं और सरकार की नीतियों पर अपनी बात रखेंगे।

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, साझा कर सकते हैं महत्वपूर्ण जानकारी, (समय-दोपहर 1 बजे)

कांग्रेस कार्यालय में आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम मौजूद रह सकत हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अहम मानी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष चुनावी रणनीति, संगठन की तैयारियों और जनता के बीच कांग्रेस के एजेंडे को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर सकते हैं। साथ ही बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्या, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर पार्टी की स्थिति और विज़न को सामने रख सकते हैं।

सुभाषपा के जिलाध्यक्षों की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, (समय-दोपहर 2 बजे)

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के जिला कार्यालय में आज दोपहर 2 बजे जिलाध्यक्षों की एक अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन की मजबूती, बूथ स्तर तक पार्टी की तैयारी और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक में कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने और जनता के बीच पार्टी की नीतियों व विचारधारा को पहुंचाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही, संगठन विस्तार और चुनावी मुद्दों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- पटना में बर्खास्त संविदा कर्मियों का हंगामा, बीजेपी कार्यालय का घेराव, जेपी नड्डा की बैठक भी टली