UP Weather Today. उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर लौटा है. मौसम विभाग ने रविवार यानी 14 सितंबर को कई जिलों में मध्यम से हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, 15 सितंबर से कुछ दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. ये मानसून का आखिरी दौर भी है. बारिश से किसानों की फसल को काफी फायदा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी…शर्म आनी चाहिए! आधार कार्ड न दिखाने पर महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर, वेंटीलेटर पर स्वास्थ्य व्यवस्था, यही है भाजपा सरकार विकास?

बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 15 से 19 सितंबर तक पूर्वी यूपी में बारिश भारी होने के आसार हैं.  लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. हालांकि, पश्चिमी यूपी में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- …तो अब UP में जाति देखकर इंसाफ मिलेगा! दरोगा ने जाति पूछकर युवक के खींचे बाल, जड़े कई थप्पड़, भाजपा ‘राज’ ऐसे आएगा रामराज्य?

कहां हो सकती है बारिश

 रविवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, कौशाम्बी, चित्रकूट, चंदौली, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, बस्ती, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और आसपास के जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है.