Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ):  कल (13 सितंबर 2025) की खबरों में भारत-पाकिस्तान मैच पर अरविंद केजरीवाल का PM मोदी पर हमला; दिल्ली में H3N2 Flu; दिल्ली के ताज पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी; दिल्ली मेट्रो की सबसे पुरानी रेड और येलो लाइन बनेगी और भी स्मार्ट प्रमुख रही।

1. भारत-पाकिस्तान मैच पर अरविंद केजरीवाल का PM मोदी पर हमला

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं ने एशिया कप 2025 में प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान मुकाबले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार आतंकवाद और क्रिकेट को अलग-अलग रखकर देश की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मैच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प(Donald Trump) के दबाव में कराया जा रहा है।

पूरी खबर पढ़े…

2. दिल्ली में H3N2 Flu

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने H3N2 फ्लू को लेकर लोगों को आश्वस्त किया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक सिर्फ वायरल संक्रमण है और आम तौर पर गंभीर नहीं होता। मंत्री पंकज सिंह ने कहा, “एच3एन2 के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है। यह एक वायरल संक्रमण है और गंभीर नहीं है। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।” उन्होंने बताया कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पंकज सिंह ने साफ किया कि यह वायरस अन्य मौसमी फ्लू की तरह ही है और समय पर इलाज और आराम करने से मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं। इस बयान के जरिए स्वास्थ्य मंत्री ने आम जनता को राहत देने की कोशिश की और कहा कि सावधानी और नियमित चिकित्सा देखभाल से कोई गंभीर समस्या नहीं होगी।

पूरी खबर पढ़े…

3. दिल्ली के ताज पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. खुफिया एजेंसी इसको लेकर अलर्ट हो गईं हैं. ताज पैलेस एक फाइव स्टार होटल है. यह दिल्ली के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में है. यहां अक्सर कई डिप्लोमेट, नेता, बिजनेसमेन समेत कई वीआईपी और वीआईआईपी ठहरते हैं. इसी वजह से खुफिया एजेंसी इस धमकी को बेहद संवेदनशीलता से देख रही हैं. एजेंसियों ने पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है. 12 सितंबर को दिल्ली और मुबंई हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

पूरी खबर पढ़े…

4. दिल्ली मेट्रो की सबसे पुरानी रेड और येलो लाइन बनेगी और भी स्मार्ट

दिल्ली मेट्रो ने रेड और येलो लाइन को और स्मार्ट बनाया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपनी सबसे पुरानी और व्यस्ततम रेड और येलो लाइन को और भरोसेमंद बनाने के लिए एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड (ATIL) के साथ खास समझौता किया है। ये लाइनें, जो 2002 और 2004 से सेवा दे रही हैं, अब नई तकनीक के साथ यात्रियों को सुगम और सुरक्षित सफर प्रदान करेंगी।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

DUSU चुनाव 2025: NSUI ने जारी किया घोषणापत्रः दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव को लेकर एनएसयूआई ने अपना घोषणापत्र शुक्रवार को जारी कर दिया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने बताया कि पार्टी छात्रों के लिए कई महत्वाकांक्षी कदम उठाने का वादा कर रही है। घोषणापत्र की प्रमुख बातें मुफ्त वाई-फाई: छात्रों को पूरे परिसर में इंटरनेट की सुविधा मिलेगी, जिससे वे कहीं भी ऑनलाइन पढ़ाई और अन्य गतिविधियां कर सकेंगे। पीरियड लीव: लड़कियों के लिए विशेष छुट्टियों की सुविधा शुरू की जाएगी, ताकि स्वास्थ्य और सुविधा का ध्यान रखा जा सके। एनएसयूआई का कहना है कि ये पहलें छात्र जीवन को आसान और समान अवसर वाला बनाने की दिशा में हैं। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली और बॉम्बे HC को बम से उड़ाने की धमकी मामले में FIR दर्जः दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। पुलिस ने इन दोनों धमकियों को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस के अनुसार, बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाले मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस ने आधिकारिक बयान में कहा कि मुंबई आजाद मैदान पुलिस स्टेशन ने बॉम्बे हाईकोर्ट बम धमकी वाले ईमेल मामले में बीएनएस की धारा 353(1) और 353(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m