CG Fraud News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस विभाग में गाड़ियां लगवाने के नाम पर लगभग 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने हर महीने लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर 20 लोगों को ठगी के जाल में फंसाया. इस मामले में पुलिस ने दो ट्रेवल कंपनियों के मालिक खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.



जानकारी के मुताबिक, पल्लवी ट्रेवल्स और राधा रानी ट्रेवल्स पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों को बोलेरो, स्कॉर्पियो और इनोवा गाड़ियां पुलिस लाइन में लगाने का लालच दिया. पीड़ितों को हर महीने लाखों रुपए किराया मिलने का झांसा दिया और उनसे डिपॉजिट वसूल लिया. ठगी गई राशि का कुछ हिस्सा ऑनलाइन और कुछ नकद लिया गया. इसके बाद आरोपियों ने कुछ गाड़ियां निजी उपयोग में ले लीं और भुगतान नहीं किया.
वादे के अनुसार गाड़ियां पुलिस विभाग में नहीं लगाई गईं और न ही किराया मिला, तब पीड़ितों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच में सामने आया है कि इस मामले में एक आरोपी पहले ही जेल में बंद है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें