Asia Cup-2025ः Asaduddin Owaisi on India Pakistan Match: हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एशिया कप-2025 भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि देशभक्ति की बात करने वालों चुल्लू भर पानी में डूब मरो। तुम 700-800 करोड़ या चलो मान लिया 2000 करोड़ रुपये के लिए ये करोगे।

उन्होंने एक जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सभी बीजेपी नेताओं से सवाल है कि आपके पास पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने से इनकार करने की शक्ति नहीं है, क्या?

ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर, जिसमें 26 नागरिकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी गई। इसे लेकर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि अगर तुम्हारी बेटी मर जाती तो क्या तब भी तुम पाकिस्तान के साथ मैच खेलते। कल मैच होगा तो कितने पैसे आएंगे 600-700 करोड़। अब ये बीजेपी के नेताओं को बोलना है उन्हें इस पर सवाल उठाना चाहिए। तुमलोग चुल्लू भर पानी में डूब मरो।

ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछे सवाल

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि हम भारत के प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आपने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकते तो बीसीसीआई को एक क्रिकेट मैच से कितना पैसा मिलेगा, 2000 करोड़ रुपये, 3000 करोड़ रुपये? क्या हमारे 26 नागरिकों के जीवन की कीमत पैसे से ज्यादा है? यही बात बीजेपी को बतानी चाहिए। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम कल भी उन 26 नागरिकों के साथ खड़े थे। हम आज भी उनके साथ हैं और हम कल भी उनके साथ खड़े रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m