लखनऊ. काकोरी इलाके में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में हरदोई से लखनऊ आ रही एक रोडवेज बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 19 लोग घायल हुए थे. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक नरदेव के पिता चंद्रदेव ने केस दर्ज कराया था. ऐसे में पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ करेगी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा जाए तो न्याय मिले! लाठीचार्ज में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के बड़े भाई का VIDEO शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि घटना में मरने वाले नरदेव के पिता चंद्रदेव ने पुलिस से चालक के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त अनिल कुमार वर्मा बस चला रहे थे. वहीं परिचालक ने अपनी जान बचाने के लिए बस से छलांग लगाई थी. फिलहाल गंभीर रूप से घायल आरोपी चालक अनिल का इलाज चल रहा है. पुलिल घटना को लेकर अनिल से पूछताछ करेगी और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- सैकड़ों गांव डूबे हैं और मंत्री जी को बाढ़ दिखाई नहीं दी… अजय मिश्र टेनी ने अपनी ही सरकार के 2 मंत्रियों पर साधा निशाना, जानिए ऐसा क्या कहा?

कब और कैसे घटी थी घटना

घटना लखनऊ-हरदोई हाईवे पर गोला कुआं के पास की है. जहां सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था और एक पानी का टैंकर सड़क पर पानी का छिड़काव कर रहा था. टैंकर में रिफ्लेक्टर नहीं लगा था, जिससे अंधेरे में बस चालक को वह दिखाई नहीं दिया. अचानक टैंकर सामने आने पर बस उससे टकरा गई और बेकाबू होकर खाई में जा गिरी थी. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया था. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए थे.