राजकुमार पाण्डेय की कलम से
पूर्व मंत्रियों में कंपटीशन
चुनाव हारने के कारण सत्ता सुख से अछूते रहे पूर्व मंत्रियों में इन दिनों कंपटीशन देखने को मिल रहा है. ये कंपटीशन जमीनी रूप से तो नजर नहीं आता लेकिन निर्णायक नेताओं तक लॉबिंग के दौरान साफ झलकता है. पूर्व मंत्री अब सरकार या संगठन में उचित स्थान पाने की जुगत में लगे हुए हैं और जैसी की उचित स्थान पर बात रखने की बारी आती है दो पूर्व मंत्रियों के बीच सीधे-सीधे कंपटीशन नजर आने लगता है.
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: भाषण ऐसा कि पच नहीं पा रहा…अधिकारियों को हुआ उज्जैन का फोबिया…एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के बने 2 ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप!
माइंस प्रेमी एसपी साहब
आईपीएस का एक प्रमुख सपना जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक बनना होता है, महाराजा के क्षेत्र में बतौर पुलिस अधीक्षक पदस्थ एक सीनियर आईपीएस यह जिम्मेदारी इस जिले के बजाय माइंस के लिए ख्यात जिले में निभाना चाहते हैं. इसके लिए एसपी साहब लंबे समय से लॉबिंग में लगे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई रास्ता नजर नहीं आ सका है. एसपी साहब ने पसंदीदा जिला पाने के लिए इतने अधिक लोगों से लॉबिंग कर डाली कि यहां तक चर्चा होने लगी है कि आईपीएस साहब को माइंस पसंद हैं.
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: विभाग की ऐसी उधारी देखी क्या…क्या मंत्रालय में हो गई हैकिंग…डोभाल और डेका एमपी कैडर के आईपीएस की मदद…विरोधी मैदान से गायब, नहीं पकड़ रहे मैदान…
मंत्री से अधिक ओएसडी को झेलनी पड़ रही है नाराजगी
पिछले महीनों में तबादलों का दौर चला तो आवेदकों को भरोसा देने में मंत्रीजी से अधिक दिलचस्पी ओएसडी साहब निभा बैठे. आवेदन पर मंत्रीजी की चिड़िया बैठती तो ओएसडी आवेदक को उसका काम होने की गारंटी दे देते थे. विभाग में सबसे अधिक आवेदन आने और जिला स्तर पर सहमति नहीं बन पाने के कारण चिड़िया वाले आवेदन भी हजारों की संख्या में पेडिंग रह गए. आवेदकों को आगे महीने दो महीने में काम होने का आश्वासन दिया जाता रहा. अब लंबा वक्त बीता तो आवेदक आकर मुंह पर ही नाराजगी जाहिर करते जा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि मंत्री से अधिक नाराजगी ओएसडी को झेलनी पड़ रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें