Rajasthan News: जयपुर में शुक्रवार देर रात कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अचानक सड़कों पर उतर आए। पौने 1 बजे उन्होंने झोटवाड़ा क्षेत्र की कई सड़कों का निरीक्षण किया और मौके पर ही दुरुस्ती का काम शुरू करवाया।

किन-किन जगहों पर पहुंचे
राठौड़ ने कालवाड़ रोड, गोविंदपुरा-होथोज लिंक रोड, खातीपुरा रोड, रंगोली गार्डन, महाराणा प्रताप रोड, लालरपुरा और धाबास में चल रहे सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। कई जगह उन्होंने खुद गड्ढे भरवाए और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
जनता से किया वादा निभाया
मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि झोटवाड़ा का विकास 24×7 उनकी प्राथमिकता है और जनता से किया वादा पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण तेज रफ्तार से चल रहा है और गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
प्रचार नहीं, काम की नीयत
कैबिनेट मंत्री ने साफ किया कि वे प्रचार के लिए सड़क पर नहीं निकले, बल्कि जनता की समस्याएं सुलझाने के लिए निकले हैं। उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों से जो परेशानियां चली आ रही थीं, उनका अब समाधान हो रहा है। बारिश के दिनों में जहां सड़कों पर पानी भर जाता था, वहां अब हालात सुधर रहे हैं।
सड़क के साथ ड्रेनेज पर जोर
मंत्री ने कहा कि मजबूत ड्रेनेज सिस्टम के बिना टिकाऊ सड़कें संभव नहीं हैं। इसलिए सड़क निर्माण के साथ ड्रेनेज पर भी समान रूप से काम किया जा रहा है। उन्होंने पैचवर्क और मरम्मत कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश भी दिए और भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में झोटवाड़ा की सड़कें और बेहतर नजर आएंगी।
पढ़ें ये खबरें
- मुनीर की नई चालः 1971 युद्ध के बाद पहली बार बांग्लादेश पहुंचा पाकिस्तानी वॉरशिप, 4 दिन चटगांव में रहेगा, भारत में बढ़ा तनाव
- बिहार चुनाव 2025: महिलाओं को लुभाने के लिए नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान,10 हजार सहायता राशि अब नहीं लौटानी होगी
- उत्तराखंड के 25वें ‘बर्थडे’ पर पीएम मोदी ने दिया करोड़ों का तोहफा, 8 हजार करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
- जिंदगी का काल बनी रफ्तारः रोडवेज बस ने बाइक को मारी ठोकर, एक युवती की मौत, एक युवक समेत 2 घायल
- MP सड़क हादसे में 2 की मौत, 5 से ज्यादा घायल: कटनी में ऑटो से भिड़ंत के बाद तालाब में गिरी Car, बैतूल-उज्जैन हाईवे पर डिवाइडर पर चढ़ी Scorpio
