Anand Mohan: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है। इसी बीच बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बयान ने राजनीति का पारा और चढ़ा दिया है।
मुजफ्फरपुर में आयोजित रघुवंश प्रसाद सिंह की 5वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे आनंद मोहन ने कहा कि, सिंहासन पर कौन बैठेगा, ये ‘भूरा बाल’ तय करेगा। भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और लाला (भूरा बाल) ही राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
आनंद मोहन के बयान से गरमाई राजनीति
आनंद मोहन ने इशारों में उन नेताओं पर हमला बोला जिन्होंने कभी ‘भूरा बाल खत्म करो’ का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि आज चाहे कोई चिराग पासवान से लड़ रहा हो, कोई जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार या लालू प्रसाद यादव से, लेकिन आखिरी फैसला ‘भूरा बाल’ का ही होगा। उन्होंने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा कि, जनता को कैद करने वाले और ‘भूरा बाल’ मिटाने की बात करने वाले देश नहीं चला सकते।
कट्टरवाद और बिखराव को बताया खतरनाक
सभा के दौरान आनंद मोहन ने राजनीति में कट्टरवाद और बिखराव को खतरनाक बताते हुए कहा कि, यह समाजवाद को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि, कट्टर मुसलमानों ने बांग्लादेश में और कट्टर हिंदुओं ने नेपाल में समाजवाद को कमजोर किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए गोडसे पर निशाना साधा और कहा कि आज सावरकर की प्रतिमा बनाई जा रही है, जो चिंता का विषय है।
रघुवंश बाबू को दी श्रद्धांजलि
पूर्व सांसद ने रघुवंश प्रसाद सिंह को याद करते हुए कहा कि, वे समाजवादी विचारधारा के सच्चे नेता थे। उनकी ट्रेनिंग जाति और धर्म पर नहीं, बल्कि समाज सेवा पर हुई थी। दुख की बात यह है कि वे समाज सेवा करते-करते दुखी मन से इस दुनिया से गए।
ये भी पढ़ें- ‘अब यह नहीं चलेगा’, मुजफ्फरपुर में नेता प्रितपक्ष का बड़ा ऐलान, कहा- अब हर सीट पर लड़ेगा तेजस्वी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें