अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के दिनारा स्थित भोलनी धाम में कलक शनिवार (14 सितंबर) को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनडीए समर्थक और कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने कहा कि, यह सम्मेलन एनडीए गठबंधन की मजबूती का प्रतीक है। उन्होंने दावा किया कि, आगामी विधानसभा चुनाव में रोहतास जिले की सातों सीटों पर एनडीए को जीत मिलेगी।

दिनारा से चुनाव लड़ने का दिया संकेत

राजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन के दौरान यह भी संकेत दिया कि वह एक बार फिर दिनारा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही पिछला चुनाव उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) से लड़ा था, लेकिन अब भाजपा में रहकर जनता की सेवा करेंगे।

सिंह ने कहा कि, मैं कभी भी दिनारा विधानसभा क्षेत्र से दूर नहीं रहा। क्षेत्र की जनता के विकास के लिए हमेशा समर्पित रहा हूं और आगे भी विकास कार्यों को प्राथमिकता दूंगा।

ये भी पढ़ें- ‘अंतिम फैसला ‘भूरा बाल’ का होगा’, पूर्व सांसद आनंद मोहन के इस बयान से बिहार की राजनीति में आ सकता है भूचाल