सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राजधानी में न्यूड पार्टी (Nude Party) के आयोजन पर बाकी चीजों के साथ सियासी माहौल भी गरमाया है. आमलोगों के बीच आ रही प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर देर रात क्लब पार्टियों पर अंकुश लगाने की मांग करुंगा.

यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : जब कलेक्टर ने मांगा ‘फेवर’…थिरकती पुलिस…न्यूडिटी…सरकारी नौकर…अर्जियां…चीफ सेक्रेटरी कौन?….

रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ये लोग (आयोजक) जो कर रहे हैं, वह महापाप है. ऐसा करने से आने वाला समय बहुत कठिन होगा. आयोजकों से निवेदन है कि ऐसे आयोजन ना करें, जिससे हमारी संस्कृति-संस्कार मिटे.

वहीं बिजली बिल को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा उठाए गए सवाल पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस लोगों को भड़का रही है. आने वाले समय में पीएम सूर्य घर योजना लागू होगी. मुझे नहीं लगता इस सुविधा के बाद किसी का नुकसान होगा. जनता को लग रहा है कि बिजली बिल बढ़ा है, लेकिन हमारी प्लानिंग अगले 25 साल तक उन्हें मुफ्त बिजली देने की है.

पाकिस्तान खिलाड़ियों को चबवाएं लोहे के चने

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले एशिया कप के मैच को लेकर पुरंदर मिश्रा ने कहा कि ये मनोरंजन के काम है. हमारे सैनिक ने पहलगाम घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया था. आज भारत के खिलाड़ियों से भी अनुरोध है कि चौका-छक्का लगाते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ियों लोहे के चने चबवाएं.