Nothing Phone 3 Discount: टेक डेस्क. स्मार्टफोन ब्रांड Nothing का फ्लैगशिप डिवाइस Nothing Phone 3 अब भारी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 23 सितंबर से शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही इस फोन पर बड़ा ऑफर मिलना शुरू हो गया है.

लॉन्च के समय इसकी कीमत ₹79,999 रखी गई थी, जबकि अब यह ₹47,000 से भी कम में उपलब्ध है. यानी इसकी कीमत लगभग आधी हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि इस डील के बाद इसकी कीमत Nothing Phone (2) के लॉन्च प्राइस (₹44,999) के करीब पहुंच गई है.

Also Read This: Vintage Saree Photo Trend: Ghibli और 3D मॉडल के बाद छाया 90’s मूड वाला विंटेज साड़ी फोटो ट्रेंड

Nothing Phone 3 Discount

Nothing Phone 3 Discount

अमेजन पर Nothing Phone 3 का ऑफर

अमेजन पर यह स्मार्टफोन फिलहाल ₹46,579 में लिस्टेड है, जोकि असली कीमत से करीब ₹33,420 कम है. इसके साथ ही कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

  • पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर ग्राहक को ₹42,350 तक का अतिरिक्त लाभ मिल सकता है.
  • EMI विकल्प भी मौजूद हैं, जो ₹2,258 प्रति माह से शुरू होते हैं.
  • नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी उपलब्ध है.

Also Read This: सहारा निवेशकों के खाते में आएंगे 5000 करोड़! जानिए कब और कैसे मिलेगा आपका पैसा, एक क्लिक में आसान प्रक्रिया

Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 6.67-इंच AMOLED पैनल, HDR10+, 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन.
  • प्रोसेसर: लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट.
  • स्टोरेज और RAM: 16GB तक RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज.
  • बैटरी: 5,500mAh की बैटरी, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ.
  • कैमरा:
    • रियर सेटअप – 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरिस्कोप लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम), 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस.
    • फ्रंट – 50MP सेल्फी कैमरा.

Also Read This: Windows का नया फीचर: अब बिना टाइपिंग के चलेगा लैपटॉप, ईमेल से लेकर शटडाउन तक सब आवाज से होगा कंट्रोल