मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों एक 15 वर्षीय सिंगर की गायकी से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ में एक खास पोस्ट शेयर की. सलमान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स भी उनकी इस पहल की सराहना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सलमान का पोस्ट

सलमान खान ने अपने X अकाउंट पर अमेरिकी सिंगर और सॉन्गराइटर जोनस कोनर की तस्वीर साझा की. उन्होंने बताया कि जोनस की आवाज़ और उनके गाने उन्हें इतने पसंद आए हैं कि वे लगातार रिपीट मोड पर सुन रहे हैं. सलमान ने लिखा— “आज तक मैंने किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरती से बयां करते हुए नहीं देखा. भगवान तुम्हारा भला करे.”

सलमान ने जोनस के मशहूर गानों ‘Father in a Bible’, ‘Peace with Pain’ और ‘Oh Appalachia’ का जिक्र करते हुए कहा कि वो इन्हें बार-बार सुन रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा— “ऐसे बच्चों को अगर सपोर्ट न किया तो फिर क्या किया. उन्हें मोटिवेट करो, शोषण मत करो.”

सलमान खान का ट्वीट:

कौन हैं जोनस कोनर?

जोनस कोनर अमेरिका के रहने वाले एक टीनएज सिंगर और सॉन्गराइटर हैं. वे अपने गहराई भरे लिरिक्स और soulful वॉइस के लिए पहचाने जाते हैं. उनके गानों में उनकी निजी जिंदगी और संघर्ष की झलक मिलती है. खास बात यह है कि वे परफॉर्मेंस के दौरान न्यूनतम इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, ताकि उनकी आवाज़ और स्टोरीटेलिंग सीधे श्रोताओं के दिल को छू सके.

सलमान के वर्क फ्रंट की अपडेट

सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे हैं. फिल्मों की बात करें तो उनकी आने वाली मूवी ‘बैटल ऑफ गलवान’ है, जो 2020 में भारत-चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है. इससे पहले सलमान फिल्म ‘सिकंदर’ में दिखाई दिए थे, जिसे दर्शकों से अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई थी.

फैंस कर रहे सलमान की तारीफ

15 साल के सिंगर को सपोर्ट करने और उसकी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने के लिए सलमान खान की पहल को सोशल मीडिया यूजर्स खूब सराह रहे हैं. कई फैंस उन्हें “रियल हीरो” बता रहे हैं.