लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में विभिन्न जिलों से आये नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने कहा, इस सरकार में अन्याय, अत्याचार चरम पर है. किसी को न्याय नहीं मिल रहा है. भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान और त्रस्त है. भाजपा सरकार में पीडीए के साथ लगातार अपमान और उपेक्षा हो रही है. पीडीए एकजुट हो रहा है. पीडीए सामाजिक-राजनीतिक विकल्प है. याद रखना चाहिए इसी पीडीए के कारण नेपाल में आग लगी और तख्तापलट हो गया.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार देख ले अपना ‘सुशासन’! पुलिस वाले ने बीच चौराहे पर वकील को पीटा, लहूलुहान हालत में भर्ती, कांग्रेस ने साधा निशाना
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि जनता बदलाव के लिए व्याकुल है. वह और इंतजार के मूड में नहीं है. 2027 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना सुनिश्चित है. भाजपा को वोट के लोकतांत्रिक अधिकार के जरिए ही शांतिपूर्ण अहिंसक तरीके से अब सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.
इसे भी पढ़ें- UP में रामराज्य नहीं सिर्फ ‘जंगलराज’! बदमाशों ने 2 सगे भाइयों को गोलियों से भूना, कानून व्यवस्था व्यवस्था की खुली पोल, कब जागेगी ‘सुशासन’ सरकार?
आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा हटेगी तभी संविधान और आरक्षण बचेगा. सामाजिक आर्थिक गैरबराबरी मिटेगी और लोगों में खुशहाली आएगी. भाजपा की हार के बाद सामाजिक न्याय का राज कायम होगा. पीडीए जीतेगा और जातीय जनगणना से समानुपातिक आधार पर सबको हक और सम्मान मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें