IND vs PAK, Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. इस खिलाड़ी के पास एक बड़ा कमाल करने का मौका है.
IND vs PAK, Asia Cup 2025: यूएई में एशिया कप 2025 का मेला लगा हुआ है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में अब तक 5 मैच हो चुके हैं. ग्रुप स्टेज का छठा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है. आज रात 8 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले को दुनिया भर में देखा जाएगा. इतिहास बताता है कि जब-जब भारत-पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर भिड़ती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है. दुबई के मैदान पर होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच में करोड़ों निगाहें भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर टिकी होंगी. सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया जहां धाकड़ बल्लेबाजों से लैस है, वहीं गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलटने की ताकत हार्दिक पांड्या को पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा बनाती है.
हार्दिक इतिहास रच सकते हैं
आज के मैच में दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक के पास एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है. अभी तक उन्होंने T20I क्रिकेट में 115 मैचों में 94 विकेट लिए हैं. अगर वे पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट और निकाल लेते हैं, तो वह युजवेंद्र चहल (96 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. नंबर एक पर अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने 99 शिकार किए हैं. अगर पांड्या को 4 विकेट मिल गए तो फिर वो नंबर 1 पर कब्जा कर लेंगे.
टी20 में भारत के टॉप विकेट टेकर
अर्शदीप सिंह- 99 विकेट
युजवेंद्र चहल- 96 विकेट
हार्दिक पांड्या- 94 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 90 विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का दमदार रिकॉर्ड है
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड शानदार है. इस दिग्गज ने अब तक 7 T20I मैचों में 13 विकेट निकाले हैं. वो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं. पाक के खिलाफ गेंदबाजी औसत महज 12 का है और बेस्ट फिगर 3/8 रहा ह. इतना ही नहीं, बल्ले से भी उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ 91 रन जोड़े हैं. यानी पांड्या हर बार पाकिस्तान पर दोहरी मार करने में सफल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनके रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर आज वे लय में नजर आए तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए क्रीज पर टिकना मुश्किल हो जाएगा.
भारत की संभावित 11 vs पाकिस्तान
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव ( कप्तान) तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें