भागलपुर। जिले में होम गार्ड बहाली प्रक्रिया में हो रही अनावश्यक देरी से नाराज अभ्यर्थियों ने रविवार को टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन से जल्द मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग की।

तीन महीने बाद भी नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट

गौरतलब है कि जिले में होम गार्ड के 666 पदों पर बहाली के लिए 17 मई से 14 जून तक भर्ती प्रक्रिया चलाई गई थी। इस दौरान अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) संपन्न हो चुका है। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है जिससे अभ्यर्थियों में गहरा आक्रोश है।

दूसरे जिलों में पूरा हो चुका है प्रशिक्षण

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि अन्य जिलों में न केवल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है बल्कि कई जगहों पर तो चयनित उम्मीदवारों का प्रशिक्षण भी पूरा होने की स्थिति में है। वहीं भागलपुर में स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि जब वे जानकारी के लिए कार्यालय जाते हैं तो उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया जाता है।

कड़ी मेहनत कर यहां तक पहुंचे

प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि हम सभी किसान परिवारों से आते हैं। कड़ी मेहनत कर इस स्तर तक पहुंचे हैं, लेकिन अब हमें यह भी नहीं पता कि चयन हुआ है या नहीं। विभाग की ओर से कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि जल्द से जल्द मेरिट लिस्ट जारी कर अभ्यर्थियों को राहत दी जाए।

जिला प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

विरोध कर रहे उम्मीदवारों ने सवाल उठाया कि जब सारे जिलों में प्रक्रिया तेजी से पूरी हो रही है तो भागलपुर में देरी क्यों? अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।