Motihari News: मोतिहारी जिले के आदापुर थाना क्षेत्र से शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां सरकारी विद्यालय के तीन मासूम छात्र नहर में डूबकर अपनी जान गंवा बैठे। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
पूरा मामला राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलिरामा गांव से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कक्षा 8 में पढ़ने वाले तीन छात्र पढ़ाई के दौरान बिना किसी रोक-टोक के स्कूल से निकल गए और छौड़ादानो–आदापुर नहर मार्ग स्थित 72 आरडी पुल के पास त्रिवेणी कैनाल में स्नान करने चले गए। स्नान के दौरान अचानक एक छात्र गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में अन्य दो साथी भी बहाव में फंस गए और तीनों बच्चे देखते ही देखते डूब गए।
नहर किनारे से गुजर रहे राहगीरों ने घटना को देखा और शोर मचाया। ग्रामीण मौके पर दौड़े और काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला। सभी की हालत गंभीर थी। दो बच्चों को छौड़ादानो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीसरे छात्र को मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां भी उसे बचाया नहीं जा सका।
मृतक बच्चों की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के भेलवा निवासी रमेश प्रसाद के 13 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार उर्फ गोलू, भेलवा गांव के ही प्रेम महतो के 14 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार उर्फ छोटू और आदापुर थाना क्षेत्र के बलिरामा निवासी प्रेम साह के 13 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है।
घटना की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर उमड़ पड़े। आक्रोशित लोगों ने शिक्षकों की लापरवाही को इस त्रासदी का कारण बताया। वहीं, सूचना पाकर आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें