कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं। मृतक के घर वालों ने कहा कि हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं है। नर्सों के भरोसे इलाज चल रहा है।

यह मामला गोरखपुर छोटी लाइन स्थित सुविधा हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। जहां दो दिन से भर्ती मरीज अजय यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: MP में तीन लाख से ज्यादा बुजुर्गों की पेंशन होल्ड: विभाग ने रोका, इन बुजुर्गों की Pension होगी बंद

मृतक के घर वालों ने बताया कि पेट में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती किया था। अब मौत होने के बाद साइलेंट अटैक बता दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं है। नर्सों के भरोसे से इलाज चल रहा है। जब स्थिति खराब हुई तो दूसरे हॉस्पिटल ले जाने को कह दिया।

ये भी पढ़ें: आस्था या अंधविश्वास ? चमत्कारी कुएं पर लगातार बढ़ रही है भीड़, पानी पीने से कई बीमारियां खत्म होने का दावा, स्थानीय लोगों ने की ये मांग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H