प्रभाकर सिंह, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़ गया। इसके बाद वह स्टेशन के टावर पर जा बैठा। जिससे यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने समेत रेलवे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी सुबह युवक का इस तरह से स्टेशन परिसर में प्रवेश करना और ट्रेन के ऊपर चढ़ जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
घटना के समय रेलवे पुलिस की पहले से कोई मौजूदगी नहीं थी, जिससे यह सवाल उठता है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात व्यवस्था कितनी कारगर है। हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन यह घटना भविष्य के लिए एक चेतावनी है। अगर समय रहते युवक को नहीं उतारा जाता तो हादसा हो सकता था।
इस पूरे मामले में रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही साफ तौर पर सामने आई है। वही जब कटनी जीआरपी थाना प्रभारी से मामले की जानकारी चाहे तो उनका कहना था आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें