स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज हो चुका है, आज मैच का पहला दिन था, जहां कुछ देर तक मैच भी हुआ, रोहित शर्मा और मंयक अग्रवाल का शो भी दिखा, और फिर बारिश भी हुई.
भारत और साउथ अफ्रीका के इस मैच में सबकी नजर रोहित शर्मा पर टिकी थी, क्योंकि रोहित को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया, और प्लेइंग इलेवन में शामिल भी किया गया, जहां रोहित ने पहले ही मैच में ऐसी बल्लेबाजी कर दी, कि हर कोई उनकी तारीफ करने लगा, सोशल मीडिया से लेकर हर जगह रोहित शर्मा सुर्खियों में आ गए.
115 रन बनाकर रोहित नाबाद
पहले दिन का खेल तो खत्म हो चुका है, लेकिन जबतक तक बारिश आती उससे पहले रोहित शर्मा ने अपना शतक जमा दिया था, रोहित शर्मा 14 गेंद में 115 रन बनाकर नाबाद हैं, जिसमें 12 चौके और 5 सिक्सर शामिल हैं। और अभी जिस अंदाज में खेल रहे हैं उसे देखकर तो यही लग रहा है कि रोहित शर्मा दूसरे दिन के खेल में दोहरा शतक न ठोंक दें.
सिक्सर लगाने का बनाया रिकॉर्ड
सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है, रोहित शर्मा पहली बार टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे और 5 सिक्सर भी लगा दिए, अब रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं जो टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पारी की शुरुआत करने उतरे, और इतने सिक्सर लगाए.