स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है, और आज पहले दिन का खेल भी खत्म हो गया है, जहां मैच भी हुआ, बारिश भी हुई, शतक भी लगे, और टीम इंडिया का शानदार खेल भी दिखा.
विशाखपट्टनम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है, पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने गजब की बल्लेबाजी की है. और टीम इंडिया को शानदार स्टार्ट दिया है.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 202 रन बना लिए हैं, जहां रोहित शर्मा 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर नाबाद हैं. मयंक अग्रवाल ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 2 सिक्सर लगाए हैं.
मैच में टी ब्रेक से कुछ देर पहले ही बारिश शुरू हो गई जो लगातार जारी ही रही जिसकी वजह से फिर से मैच शुरू नहीं हो सका, और पहले दिन का खेल खत्म हो गया. लेकिन जितना भी मैच हुआ उसमें रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने ऐसी बल्लेबाजी की है जो उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.