एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद खेले जा रहे इस मुकाबले को लेकर सवाल खड़े किए है। पार्टी ने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत सरकार के कई नेता पाकिस्तान को लेकर टेरर और टॉक के मुद्दे पर बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। जिसमें पीएम मोदी की एक पुरानी वीडियो क्लिक लगाई गई है, जिसमें कह रहे है-पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। जबकि राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस जयशंकर कह रहे हैं कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चलेंगे। वीडियो में दिखाया गया है कि बीजेपी नेता कह रहे हैं कि हमने खून और पानी के संबंध में कहा था, हमने खून और क्रिकेट का नहीं कहा था। कांग्रेस ने इसे बीजेपी का दोहरा चरित्र बताया है।

व्यापार तो चलता रहेगा.. इमरान का BCCI पर तंज

वहीं कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर तंज कसते हुए कहा, “व्यापार तो हर जगह चलता रहेगा। इस सरकार का मकसद यही है कि उसके दोस्तों को व्यापार मिलता रहे। भारत-पाकिस्तान की टीमें नहीं, बल्कि ऐसा लगता है जैसे दोनों देशों की सेनाएं लड़ रही हों। इस रोमांच से मोटी रकम कमाई जा रही है, क्योंकि प्रसारण से भारी मुनाफा होता है।”

उन्होंने आगे कहा, हमारी बहनों का सिंदूर अभी धुला नहीं है, उनके आंसू सूखे भी नहीं हैं और आप मैच खेल रहे हैं। जहां सांस्कृतिक रिश्ते खत्म किए गए, वहां टीवी सीरियल बंद किए गए, लेकिन क्रिकेट का व्यापार चल रहा है।

आतंकी हमले के बाद भी हम क्यों खेल रहे मैच?

कांग्रेस नेता उदित राज ने मैच का विरोध करते हुए सरकार से सवाल किया। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध हर जगह हो रहा है और शहीद शुभम के परिवार ने भी सरकार से पूछा है कि आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेला जा रहा है?

उन्होंने कहा, क्या बीसीसीआई देश की जनभावनाओं से ऊपर है? अगर यही काम विपक्ष की सरकार ने किया होता तो पूरे देश में आंदोलन होता। हिंदू-मुस्लिम नैरेटिव गढ़ने का काम किया जाता। पहलगाम आतंकी हमले में जिन 26 लोगों की हत्या कर दी गई, उनके परिवार के सदस्य क्या सोच रहे होंगे?

उदित राज ने सवाल उठाते हुए कहा, ”सबसे अहम बात यह है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है, जो बताता है कि पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध अभी भी नहीं सुधरे हैं। यह कमाल की बात है कि खून भी बह रहा है और क्रिकेट भी हो रहा है। मैं इस कदम को तानाशाही रवैया मानता हूं।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m