शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में “स्ट्रेंजर हाउस पार्टी” (Stranger House Party) का पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था।अपरिचित क्लब द्वारा 21 सितंबर को भाठागांव स्थित एसएस फार्म हाउस में आयोजित की जाने वाली इस पार्टी में युवाओं को अपनी शराब खुद लाने तक की अनुमति दी गई थी। लल्लूराम डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आयोजन से पहले ही बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पार्टी आयोजक, फार्म हाउस मालिक से लेकर सोशल मीडिया और डिजिटल प्रमोटर तक शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर को सोशल मीडिया पर “Aparichit Club Present” नाम से वायरल हो रहे पोस्टर की खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रकाशित की। इसके बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर जांच में जुटी। इस दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि APARICHIT CLUB PRESENT के द्वारा RAIPUR’S BIGGEST STRANGERS HOUSE/POOL PARTY का आयोजन 21 सितंबर को 04.00 बजे से मध्य रात्रि तक व्हीआईपी रोड के किसी फार्म हाऊस/पब/पूल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पुलिस ने त्वरित स्वतः संज्ञान लेते हुए अपरिचित क्लब के संचालक और पूल पार्टी के आयोजकों एवं मोबाइल नंबर के धारकों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिसके बाद साइबर विंग टीम द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो तथा वेब पोर्टल में उक्त पार्टी से संबंधित प्रचारित एवं प्रसारित हो रहे पोस्टर व इससे संबंधित मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया। तकनीकी विश्लेषण के दौरान आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र करते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई किया गया।

आरोपी संतोष जेवानी और अजय महापात्रा स्ट्रेंजर हाउस पार्टी आर्गेनाईज करने वाले थे। आरोपी संतोष गुप्ता जिसका भाठागांव में एस.एस. नाम से फार्म हाउस है, उक्त इवेंट के लिए संतोष गुप्ता द्वारा अपना फार्म हाउस उपलब्ध कराया गया था। अवनीश गंगवानी द्वारा इवेंट का प्रमोशन कराया जा रहा था और WHAT IS RAIPUR नाम से इवेंट का प्रमोशन करता है। आरोपी जेम्स बेक व्हीआईपी रोड तेलीबांधा रायपुर स्थित हाईपर क्लब का मालिक और संचालक है, जो दीपक सिंह व देवेन्द्र कुमार यादव के साथ मिलकर अपने क्लब के माध्यम से इस इवेंट को प्रमोट कर रहा था। इस इवेंट में जिन व्यक्तियों ने अपने बैंक खातों से रकम ट्रांसफर कर अपनी इंट्री कराई है, ऐसे व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

संतोष गुप्ता (68 वर्ष) निवासी महोबा बाजार, रायपुर

संतोष जेवानी (30 वर्ष) निवासी जोरा, रायपुर

अजय महापात्रा (35 वर्ष) निवासी गायत्री नगर, रायपुर

अवनीश गंगवानी (31 वर्ष) निवासी अवंति विहार, रायपुर

जेम्स बेक (59 वर्ष) निवासी विजय नगर, रायपुर

दीपक सिंह (39 वर्ष) निवासी हायपर क्लब, तेलीबांधा

देवेंद्र कुमार यादव (37 वर्ष) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रायपुर