भुवनेश्वर। ओडिशा के स्वास्थ्य एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. मुकेश महालिंग ने बीजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में भाजपा सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें लगातार सहूलियतें दी जा रही हैं.

सरकार की उपलब्धियों का जिक्र

मंत्री महालिंग ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद किसानों को 800 रुपये की इनपुट सब्सिडी उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से लाभ दिया गया है और सुभद्रा योजना के तहत समय पर भुगतान भी किया गया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि किसान भी अब समझ चुके हैं कि झूठे वादे हकीकत में नहीं बदलते.

विधानसभा में चर्चा को तैयार

उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर विपक्ष विधानसभा में इस मुद्दे को उठाता है, तो सरकार पूरी मजबूती के साथ जवाब देने और चर्चा करने के लिए तैयार है.

विपक्ष के आरोप

इससे पहले विपक्ष के उपनेता प्रसन्न आचार्य ने आरोप लगाया था कि सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, तो किसान लंबे समय तक लाइन में खड़े क्यों हो रहे हैं? विपक्ष का कहना है कि सरकार का खाद वितरण पर कोई नियंत्रण नहीं है. बीजद ने ऐलान किया है कि वह इस मुद्दे को लेकर राजभवन के सामने धरना देगी और राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग करेगी.