ललित ठाकुर, राजनांदगांव। जिले के बजरंगपुर नवागांव में 7 सितंबर को पुरानी रंजिश के चलते हुई दोहरे हत्या के मामले में पुलिस ने आज फरार आरोपी शेख रेहान (19 वर्ष) को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और पुलिस को घटना में इस्तेमाल बैसबॉल डंडा, मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जब्त किया। इस गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के बजरंगपुर नवागांव में 7 सितंबर को पृथ्वी भट्ट अपने दोस्तों के साथ पुरानी रंजिश को लेकर पीड़ित के घर में घुस गया। आरोपियों ने पीड़ित की मां और बहन पर अश्लील गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। घर वाले और आसपास के लोग बीच-बचाव करने आए, तो पड़ोसी राकेश ढीमर और पीड़ित के पिता किशन राजपूत पर पृथ्वी भट्ट, अभय मिश्रा, जीत साहू एवं अन्य साथियों ने धारदार चाकू और बेसबॉल डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में राकेश ढीमर की मौके पर ही मृत्यु हो गई और किशन राजपूत उपचार के दौरान चल बसा। वहीं आशीष ठाकुर के सिर में चोट आई।
रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 333, 189(4), 191(2), 191(3), 103(1), 109(1) बीएनएस, 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके तहत पहले ही पृथ्वी भट्ट, विमल कुमार यादव, शेख खान उर्फ सोनू, मोहम्मद अहमद, जीतु उर्फ जीत साहू, तौसिफ रजा, शेख रजा उर्फ रजक, रितिक भट्ट और दो नाबालिग को गिरफ्तार किया गया था। अन्य आरोपी फरार थे।
वहीं आज मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने प्रकरण का सह-आरोपी शेख रेहान, पिता शेख शकिल, उम्र 19 साल, निवासी गौरीनगर मस्जिद गली, वार्ड नं. 13, ओपी चिखली, जिला राजनांदगांव को दुर्ग से गिरफ्तार किया। पूछताछ में शेख रेहान ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बैसबॉल डंडा, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें