रायपुर। राजधानी में बच्चों के गुम होने की लगातार घटनाओं ने शहरवासियों और पुलिस दोनों की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों के भीतर अलग-अलग इलाकों से चार नाबालिग बच्चे और दो नाबालिग बच्चियां लापता हो गईं। वहीं, उरला क्षेत्र से गायब हुई एक सात वर्षीय बच्ची अवनि जोशी रविवार सुबह सुरक्षित मिल गई, जिससे परिजनों के साथ-साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

दलदल सिवनी से दो नाबालिग लड़के लापता

दलदल सिवनी स्थित रजवाड़ा सिटी सोसाइटी से शनिवार शाम दो नाबालिग लड़के रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। दोनों बच्चों की पहचान वंश वर्मा और सूर्या वर्मा (आयु 11 और 12 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों सावित्री बाई फुले स्कूल में 7वीं कक्षा के छात्र हैं।

शनिवार दोपहर स्कूल से लौटने के बाद दोनों सोसायटी में खेलकूद और साइकिल चला रहे थे। देर शाम अचानक दोनों लापता हो गए। हैरानी की बात यह रही कि उनकी साइकिलें सोसाइटी के बाहर लावारिस हालत में मिलीं।

परिजनों ने रातभर अपने स्तर पर रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रविवार सुबह विधानसभा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बच्चों की तलाश में जुटी है। आसपास के सभी थानों और पेट्रोलिंग टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

मठपुरैना से दो नाबालिग लड़कियां गायब

इधर मठपुरैना इलाके से भी शनिवार शाम दो किशोरियां गायब हो गईं। इनमें एक की उम्र 15 वर्ष और दूसरी की 14 वर्ष 14 दिन बताई जा रही है। दोनों शाम 6 बजे से लापता हुईं। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने आधी रात बाद टिकरापारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस दोनों किशोरियों की तलाश कर रही है।

उरला की 7 साल की अवनि सकुशल मिली

इस बीच, राहत की खबर उरला से मिली। यहां इंद्रानगर शुक्रवारी बाजार से शनिवार शाम गायब हुई 7 वर्षीय अवनि जोशी पिता धर्मराज जोशी रविवार सुबह सुरक्षित मिल गई। परिजन और पुलिस रातभर उसकी तलाश में जुटे थे। बच्ची के गायब होने पर थाना उरला में धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

टीआई रोहित मालेकर ने बताया कि परिजन रातभर रो-रोकर परेशान रहे। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी सूचना प्रसारित की। दरअसल, खेलते-खेलते अवनि नजदीकी दुर्गा पंडाल पहुंच गई थी, जहां उसने भोजन किया और फिर सो गई। सुबह जब सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल हुई तो स्थानीय लोगों ने बच्ची को पहचान लिया और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बच्ची सकुशल अपने घर लौट आई।

अवनि को पाकर उसके माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। पुलिस ने भी राहत की सांस ली और लोगों से अपील की कि बच्चों पर हर वक्त नजर रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

गौरतलब है कि एक ही दिन में बच्चों के लापता होने की तीन बड़ी घटनाओं ने राजधानी में सनसनी फैला दी है। पुलिस सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है और लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H