दिल्ली. जीएसटी कलेक्शन में लगातार गिरावट का दौर जारी है. जिसको लेकर सरकार के नुमाइंदों के चेहरे पर शिकन बढ़ती जा रही है. घटता जीएसटी कलेक्शन सरकार के लिए भी चिंता का सबब बनता जा रहा है.

अगस्त महीने की तुलना में सितंबर में करीब छह हजार करोड़ से ज्यादा की गिरावट जीएसटी कलेक्शन में आई है. अगस्त में जीएसटी कलेक्शन की राशि 98,202  करोड़ रूपये थी जो सितंबर महीने में घटकर 91,916 करोड़ रूपये हो गयी.

जीएसटी कलेक्शन सितंबर 2019 में 2.67 प्रतिशत गिरकर 91916 करोड़ रुपये पर आ गया जो पिछले वर्ष इसी महीने में संग्रहित 94442 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 2.67 प्रतिशत कम है. खास बात ये है कि पिछले 19 महीने में ये सबसे कम जीएसटी कलेक्शन है.