दिल्ली. ऐसा लगता है कि कांग्रेस की लंका लगाने का जिम्मा पार्टी के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने अपने कंधों पर ले लिया है.
आये दिन अपने विवादित और उल्टे सीधे बयानों से पार्टी की किरकिरी कराने वाले दिग्विजय के बयानों से कांग्रेस को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है लेकिन नेता जी मानने को तैय्यार नहीं हैं.
गांधी जयंती पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में फिर से दिग्विजय सिंह की जुबान फिसल गई. अपने प्रधानमंत्री को गरियाने वाले दिग्विजय ने भाषण में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बेहद अदब से ‘प्रधानमंत्री जी’ कहा. वे यूनाइटेड नेशंस में पाकिस्तान के पीएम के भाषण का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इमरान खान प्रधानमंत्री जी ने भी अपना भाषण दिया था.
दिग्विजय जहां पाकिस्तान के पीएण को इज्जत बख्श रहे थे वहीं अपने पीएम पर लगातार निशाना साध रहे थे. इसके बाद लोगों ने उनके इस बर्ताव पर उनको ट्रोल करना शुरु कर दिया.