प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को कोलकाता पहुंच गए हैं. एक महीने के अंदर प्रधानमंत्री की यह कोलकाता की दूसरी यात्रा है. इससे पहले 22 अगस्त को वह कोलकाता में मेट्रो रेल परियोजना के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे. पीएम मोदी रविवार को असम से सीधे कोलकाता पहुंचे. वह सोमवार को सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय, फोर्ट विलियम में 16वें संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम के स्वागत में एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा थे, जिनका हाथ हिलाकर मोदी ने अभिवादन किया। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम सड़क मार्ग से सीधे कोलकाता स्थित राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।
उद्घाटन सत्र में पीएम करीब साढ़े तीन घंटे तक पूर्वी कमान मुख्यालय में रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सोमवार दोपहर कोलकाता से बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे, जहां उनकी जनसभा है।
इस कमांडर सम्मेलन के लिए पीएम से कुछ देर पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कोलकाता पहुंचे। 15 से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देशभर से तीनों सेनाओं के शीर्ष कमांडर एक मंच पर एकत्रित होंगे और सुरक्षा संबंधी मुद्दों व भावी रणनीति पर गहन विचार मंथन करेंगे।
कमांडर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
संयुक्त कमांडर सम्मेलन और पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर कोलकाता में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोलकाता पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। सेना भी पूरी तरह सतर्क है। पूर्वी कमान मुख्यालय के आसपास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।
इस साल पीएम का यह चौथा बंगाल दौरा
मालूम हो कि इसको लेकर इस साल पीएम मोदी का कोलकाता का यह चौथा दौरा है। मोदी ने 22 अगस्त को अपनी पिछली कोलकाता यात्रा के दौरान कोलकताा में दमदम में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री ने पिछली यात्रा के दौरान कोलकाता में तीन नए मार्गों पर मेट्रो सेवा का भी उद्घाटन किया था।
यह यात्रा पांच राज्यों – मिज़ोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार – के एक तूफानी दौरे का हिस्सा है, जहां वह 71,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम हैं. संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन एक द्विवार्षिक, शीर्ष-स्तरीय मंच है, जो देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व को भारत की रक्षा तैयारियों पर चर्चा और रणनीति बनाने के लिए एक साथ लाता है.
इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए परिवर्तन’ है. चर्चाओं में कई महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है, जिनमें उच्च रक्षा सुधारों की प्रगति, एकीकृत थिएटर कमांड का निर्माण और स्वदेशी रूप से विकसित तकनीक को अपनाना शामिल है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक