MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 14 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
परिवार को बंधक बनाकर डकैती
मध्य प्रदेश के रतलाम से डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नामली थाना क्षेत्र के कांडरवासा गांव में डकैतों ने दो घरों को निशाना बनाया। आवाज सुनकर जाग जाने पर परिवार को डरा-धमकाकर बंधक बना लिया और उनसे कहा ‘चिल्लाओ मत, हमे अपना काम करने दो। हम बंदूक भी लाए हैं। ज्यादा बोलोगे तो गोली भी मार देंगे।’ इसके बाद वे अलमारी और पेटियों से 65 हजार रुपए के साथ सोने-चांदी के जेवर ले गए। पूरी वारदात को कंजर स्टाइल से जोड़ कर देखा जा रहा है। बड़ी बात यह है कि ऐसी घटना राजस्थान बॉर्डर वाले स्थानों पर होती थी जो आज शहर के पास के गांव में हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मोहन भागवत ने नर्मदा परिक्रमा पुस्तक का किया विमोचन
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रविवार को केबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल की पुस्तक ‘नर्मदा परिक्रमा’ का विमोचन हुआ। इस अवसर पर मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में केवल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और स्वामी ईश्वरानंद विराजमान रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी संगठन प्रभारी महेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। यहां पढ़ें पूरी खबर
डबल मर्डर से सनसनी
मध्य प्रदेश के बालाघाट में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। नांदी मोहगांव में पति-पत्नी का खून से लथपथ शव कमरे में मिला है। मृतकों की पहचान हेमेंद्र और योगिता बिसेन के रूप में हुई है। मामला कटंगी थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर
महिला चौकीदार से गैंगरेप
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला चौकीदार के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। फैक्ट्री में काम करने वाले चौकीदार और उसके साथी ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। महिला फैक्ट्री के कमरे में खाना बना रही थी। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
क्राइम ब्रांच के 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मध्य प्रदेश में क्राइम ब्रांच के 4 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है। भोपाल में अनुशासनहीनता के चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है। सभी पर पैसे वसूलने के आरोप लगे थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
पीएम मित्रा पार्क में 91 कंपनियों को आवंटित हुई 1300 एकड़ जमीन
धार जिले के भैंसोला में स्थापित होने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क के शिलान्यास के पहले ही देश की अग्रणी 114 टेक्सटाइल कम्पनियों से 23 हजार करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इन प्रस्तावों में से 91 कम्पनियों और इकाइकों के आवेदन स्वीकृत किए जाकर 1294 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित किये जाने की अनुशंसा की जा चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
आदिवासी नेता ने उमंग सिंघार को बताया कलयुगी राक्षस
‘आदिवासी हिंदू नहीं है’ बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार घिरते नजर आ रहे हैं। आज उनके खिलाफ उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र गंधवानी में सर्व आदिवासी समाज ने प्रदर्शन किया और समाज को तोड़ने का आरोप लगाया। इस दौरान आदिवासी नेता ने उन्हें कलयुगी राक्षस तक कह दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
राजा भोज एयरपोर्ट से शुरू होगी 4 फ्लाइट
मध्य प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से चार नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। सोमवार से इंडिगो बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगी। 16 सितंबर से दिल्ली के लिए नई उड़ान मिलेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
तीन लाख से ज्यादा बुजुर्गों की पेंशन होल्ड
मध्य प्रदेश में तीन लाख से ज्यादा बुजुर्गों की पेंशन को होल्ड किया गया है। विभाग ने ई केवाईसी नहीं होने से रोक दिया है। वहीं होल्ड सूची में मृत और अपात्र बुजुर्गों की पेंशन बंद होगी। वहीं समग्र पोर्टल पर आधार केवाईसी नहीं होने से बुजुर्ग परेशान हो रहे है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में बछिया का जन्म, CM डॉ मोहन ने रखा नाम
मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में हाल ही में गाय ने एक प्यारी सी बछिया को जन्म दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बछिया का जन्म होने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गौसेवा और पशुधन संवर्धन के लिए हमारी सरकार ने अनेक प्रयास प्रारंभ किए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रॉपर्टी ब्रोकर का 4 युवतियों ने किया अपहरण
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील के तुलाखेड़ा गांव निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल राठौर का युवती और उसके साथियों द्वारा अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राहुल की युवती से करीब 20 दिन पहले दोस्ती हुई थी। शुक्रवार को उसने प्रॉपर्टी दिखाने के बहाने गरोठ रोड पर पुलिया के पास बुलाया। वहां पहले से मौजूद तीन अन्य युवतियों और दो युवकों के साथ मिलकर उसने राहुल को कार में बंधक बना लिया। आरोपियों ने उसे जंगल ले जाकर मारपीट की और सोने की चेन, अंगूठी, 10 हजार नकद व एटीएम कार्ड छीन लिए। इसके बाद 50 लाख की फिरौती मांगी गई और बाद में 15 लाख पर डील तय हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें