शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राष्‍ट्र के निर्माण में भाषाओं के योगदान पर केन्द्रित दो दिवसीय भारतीय मातृभाषा अनुष्‍ठान अंतर्गत राष्ट्रीय हिन्दी अलंकरण समारोह कल 15 सितंबर को शाम 4:00 हंसध्‍वनि सभागार, रवीन्‍द्र भवन में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। इस अवसर पर राष्‍ट्रीय हिन्‍दी भाषा सम्‍मान अलंकरण से विभूषित देश के अग्रणी मनीषियों को मुख्यमंत्री द्वारा अलंकृत किया जायेगा।

मुख्‍यमंत्री को सौंपा जायेगा गोल्‍ड अवार्ड

महाराजा विक्रमादित्‍य शोधपीठ द्वारा आयोजित विक्रमोत्‍सव 2025 को एशिया के शासकीय समारोह की विशेष श्रेणी में गोल्‍ड अवार्ड WOW अवार्ड एशिया की टीम मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव को यह सम्‍मान भेंट करेगी।

इन प्रकाशनों का होगा लोकार्पण

भारतीय भाषा आलोक- राजेश्वर त्रिवेदी, समाज की भाषा का संकल्प – विजयदत्त श्रीधर, भोजपुरी प्रतिभाएँ- डॉ. धर्मेन्द्र पारे, शिवगीता, दत्तात्रेयगीता, कपिलगीता, अवधूतगीता, भागवतगीता, यमगीता, हरिहरगीता, भृगुगीता, श्रीकृष्ण  चरित्र- बंकिमचन्द्रम चट्टोपाध्याेय, श्रीराधा द्वापर युग की महानायिका-अशोक शार्मा व लोक में वेदांत- डॉ. सरोज गुप्ता।

ये होंगे सम्‍मानित

राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान –

प्रशांत पोळ-जबलपुर (2024)

लोकेन्द्र सिंह राजपूत- भोपाल (2025)

राष्ट्रीय निर्मल वर्मा सम्मान-

रीता कौशल-ऑस्ट्रेलिया (2024)

डॉ. वंदना मुकेश- इंग्लैण्ड (2025)

राष्ट्रीय फादर कामिल बुल्के सम्मान-

डॉ. इंदिरा गाजिएवा-रूस (2024)

पदमा जोसेफिन वीरसिंघे (2025)

राष्ट्रीय गुणाकर मुले सम्मान-

डॉ. राधेश्याम नापित-शहडोल (2024)

डॉ. सदानंद दामोदर सप्रे-भोपाल (2025)

राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान-

डॉ. के.सी. अजय कुमार-तिरुवनंतपुरम् (2024)

डॉ. विनोद बब्बर-दिल्ली (2025)

राष्‍ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्‍मान 2024-

सम्‍मानित लेखक: प्रशांत पोळ, जबलपुर

प्रशांत पोळ एक अत्‍यंत प्रतिभाशाली, बहुआयामी और समर्पित लेखक हैं, आपने तकनीकी, साहित्यिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में उल्‍लेखनीय योगदान दिया है। आपने इलेक्‍ट्रानिक्‍स एवं टेलीकम्‍युनिकेशन में बीई ऑनर्स एवं मराठी विषय में एम.ए. की उपाधि प्राप्‍त की हैं। आपकी पुस्‍तक ‘वे पंद्रह दिन’ हिंदी, मराठी, अंग्रेजी, गुजराती, पंजाबी, असमिया, तमिल और तेलुगु इन आठ भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।

मध्‍यप्रदेश शासन प्रशांत पोळ को कम्‍प्‍यूटर इलेक्‍ट्रानिक्‍स, सॉफ्टवेयर कोडिंग, प्रिंट मीडिया, इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के माध्‍यम से हिंदी को लोकव्‍यापी करने और उसकी संभावना के क्षेत्र में निरन्‍तर विस्‍तार हेतु राष्‍ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्‍मान वर्ष 2024 से विभूषित किया जायेगा।

राष्‍ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्‍मान 2025-

सम्‍मानित लेखक: लोकेन्‍द्र सिंह राजपूत, भोपाल

आपका जन्‍म 14 जनवरी, 1984 को ग्‍वालियर में हुआ है। वर्तमान में आप माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय में प्राध्‍यापक के पद पर कार्यरत हैं। देशभर के समाचार-पत्रों में नियमित तौर पर आपके समसामयिक आलेख, यात्रा वृत्‍तांत, कहानी, कविताएँ एवं शोध प्रकाशित होते रहते हैं। मध्‍यप्रदेश से हिंदी ब्‍लॉगिंग में आपका नाम राष्‍ट्रीय स्‍तर पर चर्चित हैं।

म.प्र. शासन लोकेन्‍द्र सिंह राजपूत को सोशल मीडिया और डिजीटल ऑडियो-विजुअल एडिटिंग के साथ ही हिंदी ब्‍लॉगिंग के माध्‍यम से किये गये अतुलनीय कार्यों के लिए राष्‍ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्‍मान वर्ष 2025 से विभूषित किया जायेगा।

राष्‍ट्रीय निर्मल वर्मा सम्‍मान 2024-

सम्‍मानित लेखिका : रीता कौशल, आस्‍ट्रेलिया

रीता कौशल का जन्‍म आगरा में हुआ है। हिंदी साहित्‍य के क्षेत्र में आपका योगदान अत्‍यन्‍त उल्‍लेखनीय है, आपकी मौलिक कृतियों में दक्षिण से मध्‍य भारत तक, अरूणिमा, रंग बिरंगी बाल कहानियाँ, रजकुसुम इत्‍यादि शामिल हैं।

मध्‍यप्रदेश शासन डॉ. रीता कौशल को विदेश में हिंदी भाषा के विकास, विस्‍तार और संवाद के लिए किये गये सार्थक एवं निरंतर प्रयत्‍नों हेतु आप्रवासी भारतीयों के लिए स्‍थापित राष्‍ट्रीय निर्मल वर्मा सम्‍मान वर्ष 2024 से विभूषित किया जायेगा।

राष्‍ट्रीय निर्मल वर्मा सम्मान 2025-

सम्‍मानित लेखिका : डॉ. वंदना मुकेश, इंग्‍लैण्‍ड

डॉ. वंदना मुकेश का जन्‍म 12 सितम्‍बर 1969 को भोपाल में हुआ है। आपके विक्रम विश्‍वविद्यालय से इतिहास सहित हिंदी साहित्‍य में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्‍त की है। आपकी अब तक 250 से अधिक कविताएँ, कहानिया, लेख, निबंध और शोधपत्र विभिन्‍न साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। साहित्‍य के साथ-साथ आपकी रुचियाँ सामाजिक सेवा एवं भारतीय लोकसंगीत की ओर गहराई से उन्‍मुख है।

मध्‍यप्रदेश शासन डॉ. वंदना मुकेश को विदेश में हिंदी भाषा के विकास, विस्‍तार और संवाद के लिए किये गये सार्थक एवं निरन्‍तर प्रयत्‍नों हेतु अप्रवासी भारतीयों के लिए स्‍थापित राष्‍ट्रीय निर्मल वर्मा सम्‍मान वर्ष 2025 से विभूषित किया जायेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H