CG Morning News: रायपुर. प्रदेश में उपभोक्ताओं को आ रहे दोगुने बिजली बिल को लेकर कांग्रेस ने फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. वहीं दावे किए कि बिजली बिल हाफ योजना बंद करने का असर इस माह के बिलों में साफ नजर आ रहा है. घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग एक हजार रूपए से ज्यादा का हर माह झटका लगना तय है. संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार ने जनहित को दरकिनार कर फैसला किया. पहले ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. संचार प्रमुख ने कहा कि हाफ बिजली योजना बंद करने और मीटर बदलने के कारण प्रदेश भर से अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत लगातार आ रही है. स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है. अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर लगाकर जनता पर बोझ डालने की तैयारी है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में आंदोलन करने के दावे भी किए. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने विपरित परिस्थितियों में भी लोगों को राहत देने 400 यूनिट तक की खपत पर हाफ बिल योजना शुरू किया था. उस समय 400 यूनिट तक का आधा बिल ही आता था. 5 साल में लगभग प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रु. तक बचत हुआ. अब 100 यूनिट से एक यूनिट भी अधिक होने पर पूरा बिल जनता को देना पड़ रहा है.
पायलट की मौजूदगी में 6 जिलों में कांग्रेस का कल से आंदोलन

रायपुर. चुनाव प्रणाली में गड़बड़ी और मतदाता सूची में धांधली के खिलाफ वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस कल से फिर प्रदेश भर में माहौल बनाएगी. राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट छह जिलों में पदयात्राओं के साथ सभाएं लेंगे. प्रभारी की मौजूदगी में मशाल रैली, छोटी एवं बड़ी जनसभाओं के अलावा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा. वहीं अलग-अलग स्थानों पर बाइक रैलियां भी निकलेगी. इस दौरान देश भर में हो रहे चुनावों में वोटों की चोरी और धांधलियों को उजागर किया जाएगा. पायलट खुद 16 सितंबर से रायगढ़ जिले से आंदोलन का आगाज करेंगे. वहीं 18 सितंबर को दुर्ग एवं भिलाई में आंदोलन खत्म होगा. इस दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में वे स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठनात्मक मामलों में फीडबैक भी लेंगे. प्रभारी महासचिव सचिन पायलट के साथ पूरे आंदोलन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत तीनों प्रभारी सचिव एसए संपथ कुमार, जरिता लैतफलांग एवं विजय जांगिड़ भी शामिल होंगे. प्रभारी महासचिव सचिन पायलट 16 सितंबर को झारसुगुड़ा विमानतल पर उतरेंगे. यहां से वे सीधे रायगढ़ पहुंचेंगे.
तीन दिनों तक अलग-अलग गतिविधियां
तीन दिनों तक अलग-अलग गतिविधियां रायगढ़ में 16 सितंबर को हस्ताक्षर अभियान एवं सभा से आंदोलन के आगाज के बाद इसी दिन कोरबा में मशाल रैली होगी. इसके बाद 17 सितंबर को तखतपुर एवं मुंगेली, बेमेतरा में पदयात्रा और सभाओं का कार्यक्रम निर्धारित है. वहीं 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग एवं भिलाई में भी सभा, रैलियां और हस्ताक्षर अभियान होगा. तीनों दिन प्रभारी सभी क्षेत्रों में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कुछ दूरी तक पदयात्रा भी करेंगे.
स्कूल शिक्षा मंत्री यादव आज से गुजरात दौरे पर
रायपुर. प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव 15 से 17 सितंबर के बीच गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरे का उद्देश्य गुजरात में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों एवं तकनीकों का अध्ययन करना है. मंत्री श्री यादव दौरे के पहले दिन 15 सितंबर को शिक्षा और विज्ञान से जुड़े प्रमुख संस्थानों का दौरा करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. वे भास्कराचार्य अंतरिक्ष अनुप्रयोग एवं भू-सूचना विज्ञान संस्थान का भी भ्रमण करेंगे. दूसरे दिन 16 सितम्बर को विजिटर ऑफ शिक्षा समीक्षा केंद्र और स्कूलों का दौरा करेंगे और इसी दिन गुजरात के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मंत्री श्री यादव 17 सितम्बर को रायपुर वापस लौटेंगे.
राजधानी में आज
अग्रसेन जयंती महोत्सव
- संस्था- छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज
- स्थान- छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज भवन पुरानी बस्ती
- समय- सुबह 11 बजे से.
भेद विज्ञान साधना शिविर
- संस्था- श्रीजैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक समाज व चातुर्मास समिति
- स्थान- पटवा भवन टैगोर नगर
- समय- सुबह 8:30 से 11 व दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक.