Bihar Weather Report: बिहार में इन दिनों मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में रविवार को दिनभर झमाझम बारिश होती रही। सुबह से ही आसमान में अंधेरा छाया रहा। दोपहर में थोड़ी देर के लिए धूप निकली, लेकिन शाम 3 बजे से फिर से तेज बारिश शुरू हो गई। वहीं, आज सोमवार की सुबह भी हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है।
अगले 5 दिन मुश्किल भरें
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक भारी से अति भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका बनी रहेगी। लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पूर्वोत्तर बांग्लादेश और मध्य असम के ऊपर ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। इसके असर से बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पटना, सारण, वैशाली, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुंगेर, शेखपुरा, बेगूसराय और भोजपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, सारण, समस्तीपुर और खगड़िया में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उत्तर बिहार के कई जिलों और दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की भी संभावना है।
कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
लगातार हो रही बारिश से गंगा और कोसी समेत राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कई इलाकों में कटाव शुरू हो गया है और बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और वज्रपात से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें