Jaunpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, अयोध्या से काशी जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

ओवरटेक के दौरान ट्रेलर ट्रक से भिड़ी बस

यह पूरा मामला जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र का है। सीहीपुर क्रासिंग के पास श्रद्धालुओं से भरी बस ओवरटेक के दौरान ट्रेलर ट्रक (Jaunpur Road Accident) से भिड़ गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 9 यात्री हुए घायल हो गए।आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: UP Weather Today: अयोध्या से लेकर प्रयागराज तक जमकर बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल

छत्तीसगढ़ के निवासी थे श्रद्धालु

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया (Jaunpur Road Accident) जा रहा है कि दर्शनार्थी छत्तीसगढ़ से दर्शन को चले थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

देखें वीडियो:-