कुंदन कुमार, पटना। पीएम मोदी आज सोमवार को पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और करीब 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी के बिहार आगमन से पहले बिहार में सियासत और तेज हो गई है। इस बीच राजधानी पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
चिराग पासवान को सीएम बनाने की मांग
इस पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चिराग पासवान की तस्वीर लगाई गई है। साथ ही ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का नारा दिया गया है। इसमें साफ-साफ संदेश लिखा है कि राज्य को दंगा-फसाद नहीं बल्कि विकास चाहिए और बिहार का मुख्यमंत्री चिराग पासवान चाहिए।
साथ ही पोस्टर में चिराग पासवान को “पीएम मोदी का हनुमान” कहकर संबोधित किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि, बिहार मांगे चिराग, आपके हनुमान को है 2025 में आपके आशीर्वाद का इंतजार। साथ ही लिखा है बिहार आए हैं तो आप अपना आशीर्वाद देकर ही जाइए।
बिहार की सियासत में नया मोड़
यह पोस्टर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के शेखपुरा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली की ओर से लगाया गया है। इसमें चिराग पासवान को भविष्य के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कोशिश की गई है। चिराग की सीएम बनाने की मांग को लेकर लगे इस पोस्टर ने बिहार की सियासत को नया मोड़ दे दिया है। ऐसे में अब देखने वाली बाय यह होगी की एनडीए गठबंधन के नेताओं की इस पोस्टर को लेकर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। खासकर जदयू की ओर से।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें