indian Cricketers Insulted Pakistani Cricketers Video: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए 7 विकेट से हरा दिया। क्रिकेट के पिच पर भी भारत-पाकिस्तान के बीच तल्खी देने को मिली। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद दोनों टीमें आमने-सामने थी, जिसमें भारत ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की। मैच में हराने के बाद भी भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के क्रिकेटरों की भारी बेइज्जती की। मैच खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। यहां तक की पाकिस्तानी खिलाड़ी ग्राउंड पर इंतजार करते रह गए और भारतीय प्लेयर्स ने आपस में हाथ मिलाने के बाद ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया। पाकिस्तान की बेइज्जती का वीडियो सोशल मीडिया पर मजकर वायरल हो रहा है।
दरअसल रविवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टॉस से पहले, टॉस के बाद, या उस फील्ड को छोड़ने से पहले, सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया।
भारत और पाकिस्तान के लोग, एक दूसरे की भाषा समझते हैं और अन्य किसी मुकाबले की तुलना में जब ये दोनों आपस में खेलती है तो खिलाड़ियों के बीच मैदान में बातचीत ज्यादा होती है। वहीं रविवार को ऐसा नहीं दिखा। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से ज्यादा बातचीत नहीं की।
भारत की जीत के साथ ही ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाई। मैदान से लौट रहे सूर्या और शिवम से हाथ मिलाया लेकिन फिर ग्राउंड पर नहीं गए। होता यूं हैं कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते हैं। जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया। पाकिस्तानी खिलाड़ी ग्राउंड पर इंतजार करते रह गए और भारतीय प्लेयर्स ने आपस में हाथ मिलाने के बाद ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया।
गौतम गंभीर ने किया पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र
गौतम गंभीर ने मैच के बाद पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों का धन्यवाद दिया और बताया कि क्यों हमने मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ ऐसा किया। उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में, हम पहलगाम आतंकी हमले के दौरान पीड़ित सभी परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाना चाहते थे। हम सशस्त्र बलों को उनके सफल ऑपरेशन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।
बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 128 रनों का टारगेट दिया था। बेहतरीन बॉलिंग करते हुए कुलदीप यादव को 3 सफलता मिली। जबकि बुमराह और अक्षर को 2-2 विकेट मिले. टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरू से ही आक्रामक स्थिति में रही। अभिषेक शर्मा के बाद तिलक ने अच्छी पारी खेली। एक छोर पर कप्तान सूर्या टिके रहे और उन्होंने नाबाद 47 रनों की पारी खेली और भारत को जीत दिला दी।
पीएम मोदी बोले- मैं भगवान शिव का भक्त, सारा जहर निगल लेता हूं
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक