इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में बिहार से आए एक इमाम के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई का AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध जताया है। ओवैसी ने कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे गलत बताया है। ओवैसी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि मुसलमान है इसलिए बिहार से आकर नमाज नहीं बन पढ़ा सकते और उन पर कार्रवाई कर दी गई। हैदराबाद में एक स्थानीय कार्यक्रम में ओवैसी ने खंडवा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है।
15 सितंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर चंदन अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार,
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तनाव
बता दें कि, ईद मिलादुन्नबी के दिन खंडवा जिले के खार गांव की मस्जिद में लगभग डेढ़ महीने से बिहार के किशनगंज जिले से आए एक इमाम अख्तर रजा ठहरे हुए थे। इमाम को मस्जिद में नमाज पढ़वाने के लिए रुकवाया गया था। मस्जिद कमेटी ने इस इमाम के बारे में स्थानीय पुलिस थाने में कोई सूचना नहीं दी थी। इसी गांव में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ था।
इमाम गांव का माहौल खराब कर रहा था
हिंदू संगठनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंप कर मांग की थी कि मस्जिद में बिहार से आया इमाम गांव का माहौल खराब कर रहा है। पुलिस ने मामले में दस्तावेज की जांच करने के बाद खालवा थाने में इमाम अख्तर रजा और मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ के खिलाफ FIR दर्ज की थी। सीएम मनोज कुमार राय ने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को रुकवाने के लिए स्थानीय पुलिस थाने में सूचना देना अनिवार्य किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें