Jharkhand Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। झारखंड के हजारीबाग जिले में आज सुबह हुए एनकाउंट में सुरक्षा बलों ने 1 करोड़ के इनामी नक्सली सहदेव सोरेन (Sahdeo Soren) उर्फ परवेश को ढेर कर दिया। सहदेव सोरेन सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। साथ ही टॉप 3 नक्सलियों को भी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। दो अन्य नक्सलियों पर 25 लाख और 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

झारखंड पुलिस ने बताया खुफिया जानकारी के आधार पर आज सुबह हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना के करंडी गांव में कोबरा बटालियन, गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस की जॉइंट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) के एक सेंट्रल कमेटी मेंबर सहदेव सोरेन और दो अन्य नक्सली मारे गए। सहदेव सोरेन के सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम था।

वहीं मारे गए अन्य दो नक्सली कमांडरों में बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और जोनल कमेटी मेंबर बिरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन शामिल हैं। रघुनाथ हेम्ब्रम पर 25 लाख का इनाम था, जबकि बिरसेन गंझू 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली था। जानकारी के अनुसार, एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों क मौके से 3 AK-47 रायफल भी बरामद हुई हैं।

तीनों टॉप नक्सली ढेर
सूत्रों के मुताबिक यह मुठभेड़ COBRA और गिरिडीह-हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई। जंगल में सहदेव सोरेन के दस्ते की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की। जवाबी फायरिंग में तीनों कुख्यात नक्सली ढेर हो गए। हजारीबाग और आसपास के इलाके में अभी भी सर्च अभियान जारी है। पुलिस और सुरक्षाबल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी अन्य नक्सली के भागने की गुंजाइश न रहे।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया था

गौरतलब है कि बीती 11 सितंबर को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे नक्सलियों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के एक वरिष्ठ नेता और सेंट्रल कमेटी मेंबर (सीसीएम) 1 करोड़ के इनामी मोड़ेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर भी शामिल था।

सुरक्षा बलों की इस सफलता पर केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा था,‘‘नक्सलियों के विरुद्ध हमारे सुरक्षा बलों ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी ने संयुक्त अभियान चलाकर एक करोड़ रुपये के इनामी सीसीएम मोड़ेम बालकृष्ण उर्फ मनोज समेत 10 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है। समय रहते बचे-खुचे नक्सली भी आत्मसमर्पण कर दें। आगामी 31 मार्च से पहले लाल आतंक का समूल नाश निश्चित है।

पीएम मोदी बोले- मैं भगवान शिव का भक्त, सारा जहर निगल लेता हूं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m