Sitamarhi News: सीतामढ़ी पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। तीन वांछित कुख्यात अपराधियों में राकेश यादव, मणिभूषण कुमार और रंजन पाठक की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि तीनों के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को कुल ₹75 हजार का इनाम दिया जाएगा।
राकेश यादव पर है मर्डर का आरोप
सूत्रों के मुताबिक, राकेश यादव हाल ही में चर्चित पुट्टू खान मर्डर केस का आरोपी है। हत्या के बाद उसने पर्चा जारी कर वारदात की जिम्मेदारी भी ली थी। वहीं, मणिभूषण कुमार, जो रुन्नीसैदपुर प्रखंड के महिषा फरीदपुर (थाना- महिला वाला) का निवासी है, लंबे समय से फरार चल रहा है। इसके अलावा, रंजन पाठक, सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव का रहने वाला है, जिसके खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लंबे समय से फरार है तीनों आरोपी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि तीनों अपराधी लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर थे। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इन पर इनाम घोषित किया गया है और अब सीतामढ़ी पुलिस विशेष अभियान चलाकर इनकी गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गई है।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपराधियों के ठिकाने या गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उन्हें तय इनाम की राशि प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें- ”आप’ तो जुमलेबाज हो, वादा कर के भूल जाते हो’, रोहिणी आचार्य का PM मोदी पर शायराना हमला, कहा- हर बार एक नया जुमला….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें