Patna Crime: बिहार समेत राजधानी पटना में अपराध का बढ़ता ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। बेखौफ अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां आज सोमवार सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद होने से इलाके में दहशत फैल गई।

सिर कटा, हाथ गायब

घटना बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे-78 पर कर्णपुरा और रोनिया गांव के बीच की है। ग्रामीणों की नज़र जैसे ही शव पर पड़ी, इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। शव का सिर पूरी तरह से कटा हुआ था और हाथ भी गायब थे। इस वीभत्स नजारे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।

हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने इसे हत्या करार दिया है और आशंका जताई कि युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया। वहीं, पुलिस हादसे की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक की पहचान की कोशिश जारी है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

इस वारदात से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह सड़क हादसा था या फिर किसी ने सुनियोजित तरीके से हत्या कर शव को फेंका है।

ये भी पढ़ें- अपराधियों के खिलाफ सीतामढ़ी पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 कुख्यात बदमाशों की लिस्ट जारी, सूचना देने वालों को मिलेगा 75 हजार का इनाम