एशिया कप(Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए टी20 मुकाबले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। AAP के दिल्ली संयोजक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने इस मैच को लेकर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, “यह मैच ऐसा था जैसे एक बलात्कारी और पीड़िता के बीच लूडो खेला जा रहा हो।” पार्टी का कहना है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबला खेलना देश की भावनाओं और शहादत का अपमान है। आप का दावा है कि केंद्र सरकार को इस मैच को रद्द करना चाहिए और अगर ऐसा नहीं किया गया तो भविष्य में विरोध तेज किया जाएगा।

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, “अब किसी का बलात्कार होगा तो सरकार को बलात्कारी और पीड़ित लड़की के बीच ‘लूडो’ खिलवा देना चाहिए। आरोपी लूडो हार गया तो आरोपी बरी, पीड़ित लड़की लूडो जीतकर खुश, सरकार डबल खुश।” उन्होंने इस कटाक्ष के माध्यम से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले को केंद्र सरकार की संवेदनशीलता की कमी बताने की कोशिश की। हालांकि, इस टिप्पणी पर कुछ यूजर्स ने आपत्ति जताई और सौरभ भारद्वाज को संवेदनशीलता बरतने की नसीहत दी। AAP ने पहले भी कहा था कि भारत-पाकिस्तान मुकाबला खेलना देश की भावनाओं और शहादत का अपमान है और केंद्र सरकार को इसे रद्द करना चाहिए।

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार की विदेश नीति और खेल नीति को जोड़कर कटाक्ष किया: “चार महीने पहले, 59 भारतीय नेताओं ने 32 देशों का दौरा करके कहा कि पूरी दुनिया पाकिस्तान को अलग-थलग करे, उसको आतंवादी राष्ट्र माने। आज उसी भारत की भाजपा सरकार ने क्रिकेट खेलकर पाकिस्तान को करोड़ों रुपये कमाने में मदद की, जिससे पूरी दुनिया को संदेश गया कि ‘अब स्थिति सामान्य है।’ विश्व पूछ रहा है- ‘आप आतंकवादी देश के साथ भी मैच खेलते हो।’ भारतीय सरकार का यह दोहरा रवैया देखकर पूरा विश्व हम पर हंसेगा।”

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के विशेष प्रावधानों पर लगाई रोक, अन्य प्रावधान बरकरार

सौरभ भारद्वाज ने इसके बाद सीमा पर जवानों की शहादत और देशवासियों की भावनाओं का जिक्र करते हुए लिखा: “अब जब सरहद पर जवान बेटे शहीद होंगे, बूढ़े मां-बाप जवान बेटे की अस्थियां बहाएंगे, भाजपा सरकार कहेगी- चिंता मत करो देशवासियों, हम अगले मैच में बदला लेंगे। शर्म करो, डूब मरो।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक